Government of India is committed to welfare of unorganized workforce: PM
Prime Minister’s Office
Posted On:
16 APR 2022 9:00AM by PIB Delhi
The Prime Minister, Shri Narendra Modi has said that the Government of India is committed to welfare of unorganized workforce. Shri Modi further said that the participation of our unorganized labour brothers and sisters is very important in the development of the country.
In a tweet, the Prime Minister said;
“देश के विकास में हमारे असंगठित श्रमिक भाई-बहनों की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे करोड़ों कामगारों के जीवन को आसान बनाने के लिए हमारी सरकार सदैव प्रयासरत रही है। इन योजनाओं से जहां उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है, वहीं महामारी के दौरान भी मदद के लिए कई और कदम उठाए गए।”
देश के विकास में हमारे असंगठित श्रमिक भाई-बहनों की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे करोड़ों कामगारों के जीवन को आसान बनाने के लिए हमारी सरकार सदैव प्रयासरत रही है। इन योजनाओं से जहां उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है, वहीं महामारी के दौरान भी मदद के लिए कई और कदम उठाए गए। pic.twitter.com/NvZwP0Qc0B
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2022
***
DS/SH