राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कारों (एनएईजी) के अंतर्गत मान्यताप्राप्त और पुरस्कृत उल्लेखनीय ई-गवर्नेंस प्रणालियों का प्रसार और अनुकरण के उद्देश्य से 22 अगस्त, 2025 को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस वेबिनार श्रृंखला, 2025-26 का दूसरा वेबिनार ‘डिजिटल परिवर्तन हेतु प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल द्वारा सरकारी प्रक्रिया पुनर्रचना में राज्य/केंद्र शासित प्रदेश स्तर की पहलों में उत्कृष्टता’ के विषय पर आयोजित
राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कारों (एनएईजी) के अंतर्गत मान्यताप्राप्त और पुरस्कृत उल्लेखनीय ई-गवर्नेंस प्रणालियों का प्रसार और अनुकरण के उद्देश्य से 22 अगस्त, 2025 को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस वेबिनार श्रृंखला, 2025-26 का दूसरा वेबिनार ‘डिजिटल परिवर्तन हेतु प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल द्वारा सरकारी प्रक्रिया पुनर्रचना में राज्य/केंद्र शासित प्रदेश स्तर की पहलों में उत्कृष्टता’ के विषय पर आयोजित
प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) ने आज राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस वेबिनार श्रृंखला 2025-2026 के मासिक सत्र का आयोजन किया। इस वेबिनार श्रृंखला का उद्देश्य राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कारों (एनएईजी) के अंतर्गत मान्यता प्राप्त अनुकरणीय ई-गवर्नेंस प्रथाओं के ज्ञान साझाकरण और प्रसार को बढ़ावा देना है।
वेबिनार का आयोजन “डिजिटल परिवर्तन के लिए प्रौद्योगिकी के माध्यम से सरकारी प्रक्रिया पुनर्रचना में राज्य/केंद्र शासित प्रदेश स्तर की पहल में उत्कृष्टता” विषय के अंतर्गत किया गया था।
प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के सचिव श्री वी. श्रीनिवास ने सत्र की अध्यक्षता की और सेवा वितरण में सुधार लाने तथा शासन और सेवा वितरण में नवाचार में तेजी लाने के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाने के लिए पुरस्कार विजेता पहलों की सराहना की।
दो एनएईजी 2025 पुरस्कार विजेता पहलों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी गईं:
• मध्य प्रदेश सरकार के पंजीयन महानिरीक्षक एवं स्टाम्प अधीक्षक श्री अमित तोमर ने परियोजना संपदा (संपत्ति एवं दस्तावेज अनुप्रयोग स्टाम्प एवं प्रबंधन) 2.0 प्रस्तुत की, जो संपत्ति पंजीकरण को शत–प्रतिशत कागज रहित, कतार–रहित और सीमा–रहित बनाती है। यह ई–स्टाम्पिंग और टेम्पलेट–आधारित स्वचालित डीड ड्राफ्टिंग प्रदान करती है, जिसका निष्पादन ई–साइन या डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र (डीएससी) के माध्यम से होता है। नागरिक कभी भी और कहीं से भी दस्तावेज पंजीकृत कर सकते हैं, और उप–पंजीयक कार्यालय जाए बिना चुनिंदा सेवाओं के लिए फेसलेस पंजीकरण उपलब्ध है। यह प्रणाली संपत्ति के स्थान निर्धारित करने के लिए जीआईएस का उपयोग करती है और एकीकरण एवं डेटा साझाकरण के लिए ओपन एपीआई के साथ निर्मित है। 20 से अधिक सिस्टम एकीकरणों के साथ, संपदा 2 संपत्ति पंजीकरण और दस्तावेज प्रबंधन के पूर्ण स्वचालन को सक्षम बनाता है।
• केरल सरकार की राज्य मिशन प्रबंधन इकाई, अमृत मिशन के निदेशक श्री सूरज शाजी ने परियोजना निगरानी प्रणाली और जल गुणवत्ता निगरानी सूचना प्रणाली का प्रदर्शन किया, जो शहरी परियोजना प्रबंधन और जल सुरक्षा में बदलाव लाने के लिए डिजाइन किया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। यह प्रणाली वर्कफ्लो को स्वचालित करती है और तत्क्षण ट्रैकिंग को सक्षम बनाती है। यह तत्काल अलर्ट के माध्यम से संदूषण का शीघ्र पता लगाती है और नियामक संबंधी अनुपालन बनाए रखते हुए समय पर सुधारात्मक कार्रवाई में सहायता करती है। यह हितधारकों के लिए डेटा तक सुरक्षित पहुंच प्रदान करती है, जिससे जवाबदेही और निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होता है। महिलाओं के नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूह, अमृत मित्र, जमीनी स्तर पर जल गुणवत्ता निगरानी और संबंधित कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल हैं, जिससे सामुदायिक भागीदारी और सशक्तिकरण का एक मजबूत मॉडल तैयार होता है।
उपरोक्त पहल दक्षता, पारदर्शिता और सार्वजनिक सेवा वितरण को बेहतर बनाने के लिए प्रौद्योगिकी के परिवर्तनकारी इस्तेमाल का उदाहरण हैं।
इस कार्यक्रम में देश भर के राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों, जिला कलेक्टरों और केंद्रीय एवं राज्य प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों के 400 से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस वेबिनार ने सर्वोत्तम प्रणालियों को साझा करने और पूरे भारत में उनके व्यापक रूप से अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान किया।