Current Affairs

डीएजेजीयूए के माध्यम से अपनाए गए अभिसरण मॉडल और बहु-क्षेत्रीय हस्तक्षेप

डीएजेजीयूए के माध्यम से अपनाए गए अभिसरण मॉडल और बहु-क्षेत्रीय हस्तक्षेप

केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उइके ने आज श्रीमती रमिलाबेन बेचारभाई बारा के अतारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए राज्यसभा को बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीएजेजीयूए), जनजातीय क्षेत्रों में समावेशी और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए एक परिवर्तनकारी पहल है। इस अभियान में 17 लाइन मंत्रालयों द्वारा कार्यान्वित 25 उपाय शामिल हैं और इसका उद्देश्य 63,843 गांवों में बुनियादी ढांचे के अंतरों को दूर करना, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, विद्युतीकरण, दूरसंचार तक पहुंच में सुधार करना और 5 वर्षों में 30 राज्यों/संघ राज्यक्षेत्रों के 549 जिलों और 2,911 ब्लॉकों में 5 करोड़ से अधिक जनजातियों को लाभान्वित करते हुए आजीविका के अवसर प्रदान करना है।

जनजातीय गांवों में डिजिटल समावेशन और विद्युतीकरण को बढ़ावा देने के लिए तीन मंत्रालयों की निम्नलिखित योजनाओं को ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ (डीएजेजीयूए) के अंतर्गत शामिल किया गया है:

क्र. सं.

क्रियान्वयन एजेंसी

योजना का नाम

1

विद्युत मंत्रालय

घरों का विद्युतीकरण (नवस्वरूपित वितरण क्षेत्र योजना आरडीएसएस)

2

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

ऑफ ग्रिड कनेक्शन, सौर ऊर्जा योजना

3

दूर संचार विभाग (दूर संचार मंत्रालय)

4जी/5जी नेटवर्क यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ)

 

डीएजेजीयूए के माध्यम से किए जा रहे बहु-क्षेत्रीय उपायों का ब्यौरा निम्नानुसार है:-

क्र. सं.

मंत्रालय का नाम

योजना उपायों के नाम

1

ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी)

प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) – ग्रामीण (एमओआरडी)

2

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पीएमजीएसवाई (एमओआरडी)

3

जल शक्ति मंत्रालय

जल जीवन मिशन (जेजेएम)

4

विद्युत मंत्रालय

घरेलू विद्युतीकरण– (नवस्वरूपित वितरण क्षेत्र योजना आरडीएसएस)

5

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

ऑफ ग्रिड कनेक्शन, सौर ऊर्जा योजना

6

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन पीएम एबीएचआईएम

7

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

आंगनवाड़ी केंद्रपोषण 2.0 (आईसीडीएस)

8

स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय

समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए)

9

आयुष मंत्रालय

राष्ट्रीय आयुष मिशन

10

दूर संचार मंत्रालय

4जी/5जी नेटवर्कयूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ)

11

पर्यटन मंत्रालय

जिम्मेदार पर्यटन (स्वदेश दर्शन)

12

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय

जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस) योजना

13

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई)

14

मत्स्य पालन विभाग

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई)

15

पशुपालन और डेयरी विभाग

राष्ट्रीय पशुधन मिशन

16

पंचायती राज मंत्रालय

क्षमता निर्माणराष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए)

17

जनजातीय कार्य मंत्रालय

पीएमएएजीवाई/टीडी को एससीए

 

डीएजेजीयूए योजना से जनजातीय लोगों और गांवों में बहु-क्षेत्रीय विकास होने की उम्मीद है।

डीएजेजीयूए के अंतर्गत, समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) को देश में जनजातीय छात्रों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 1000 आवासीय छात्रावासों के निर्माण का अधिदेश दिया गया है।

*****