स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मिलित होने के लिए 100 राष्ट्रीय एससी-एसटी हब योजना के लाभार्थियों को ‘विशेष अतिथि’ के रूप में आमंत्रित किया गया
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मिलित होने के लिए 100 राष्ट्रीय एससी-एसटी हब योजना के लाभार्थियों को ‘विशेष अतिथि’ के रूप में आमंत्रित किया गया
केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति हब (एनएसएसएच) योजना के अंतर्गत सौ लाभार्थियों को उनके जीवनसाथियों के साथ लाल किले, नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2025 में भाग लेने के लिए ‘विशेष अतिथि‘ के रूप में आमंत्रित किया गया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अक्टूबर 2016 में अनुसूचित जातियों/अनुसूचित जनजातियों में उद्यमिता को प्रोत्साहन देने और भारत सरकार की सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों हेतु सार्वजनिक खरीद नीति के अंतर्गत अनुसूचित जातियों/अनुसूचित जनजातियों के सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों से अनिवार्य 4 प्रतिशत खरीद को पूर्ण करने के उद्देश्य से एनएसएसएच योजना का शुभारंभ किया था। यह एक ऐसी पहल है जो अनुसूचित जातियों/अनुसूचित जनजातियों के उद्यमियों को संपूर्ण सहायता प्रदान करती है। 1.48 लाख अनुसूचित जातियों/अनुसूचित जनजातियों के उद्यमी वर्तमान में एनएसएसएच योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
योजना के लाभार्थी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से हैं और 6 पूर्वोत्तर राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों सहित विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री और एमएसएमई राज्य मंत्री इन विशिष्ट अतिथियों के सम्मान में 15 अगस्त, 2025 को दोपहर का भोज देंगे। विशेष अतिथि दिल्ली के ऐतिहासिक स्मारकों का भी दौरा करेंगे।