Current Affairs

एलिम्को ‘सिनर्जी समिट’- डीलर सम्मेलन 2025

एलिम्को ‘सिनर्जी समिट’- डीलर सम्मेलन 2025

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) ने आज स्कोप कन्वेंशन केंद्र, लोधी रोड, नई दिल्ली में अपने वार्षिक डीलर सम्मेलन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। ‘सिनर्जी समिट ‘ नाम से आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य निगम के डीलरों और एलिम्को के अधिकारियों के बीच तालमेल बढ़ाना, सेवाओं में सुधार करना और दिव्यांगजन के लिए उपकरणों की गुणवत्ता एवं सुविधा को और बेहतर बनाना था।

श्री प्रवीण कुमार, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, (एलिम्को) ने अपने संबोधन में कहा कि “सिनर्जी का अर्थ है सही समन्वय और यही समन्वय हमें हमारे लक्ष्यों तक पहुँचाएगा। उन्होंने बताया कि डीलरों और सामूहिक प्रयासों से एलिम्को अपने उद्देश्यों को और ऊँचाइयों तक ले जा सकता है। उन्होंने डीलरों से आह्वान किया – “आप हमें सुझाव दीजिए और हम आपको सहयोग देंगे। आपसी सामंजस्य और समन्वय से हम दिव्यांगजन के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित कर सकते हैं।

श्री अतुल रुस्तगी, महाप्रबंधक, (एलिम्को) ने वित्तीय स्थिरता और डीलरों की सहभागिता के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि डीलरों के सहयोग से ही एलिम्को अपने उपकरण और सेवाओं का विस्तार और सुधार कर सकता है। उन्होंने समयबद्ध आपूर्ति और सहयोग की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

श्री अजय चौधरी, महाप्रबंधक, (एलिम्को) ने एलिम्को की पिछले दशक की उल्लेखनीय प्रगति साझा की। उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में 80,000 ट्राइसाइकिल, 2 लाख कान की मशीन और अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं। उन्होंने आधुनिक उपकरण जैसे विशेष स्कूटी, कृत्रिम अंग और विद्युत-संचालित उपकरणों का परिचय दिया। उन्होंने डीलरों से आग्रह किया कि वे आसरा केंद्रों के लिए आवेदन करें और सेवा तंत्र को और मजबूत बनाने में सहयोग दें।

श्री शशि त्रिपाठी, उपमहाप्रबंधक, (एलिम्को) ने एलिम्को को केवल एक निगम नहीं बल्कि दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों और समाज के हाशिए पर रहने वालों की सेवा के लिए समर्पित मिशन बताया। उन्होंने कहा कि एलिम्को आज 26 श्रेणियों में 264 प्रकार के उपकरण तैयार करता है। प्रधानमंत्री दिव्याशा केन्द्रों के माध्यम से निगम की पहुँच बढ़ी है और 78 पीएम डीके और 56 आसरा केंद्रों के माध्यम से लाभार्थियों को निरंतर सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि एलिम्को के उपकरण अब अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं।

सम्मेलन में अधिकारियों और चैनल साझेदारों के बीच संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसमें सेवा सुधार, उपकरणों की गुणवत्ता और दिव्यांगजन की सुविधा के लिए सुझाव साझा किए गए। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रेष्ठ डीलरों को पुरस्कार भी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस सम्मेलन में श्री प्रवीण कुमार, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एलिम्को, श्री शशि त्रिपाठी, उपमहाप्रबंधक (MR), एलिम्को, श्री अतुल रुस्तगी, महाप्रबंधक (वित्त एवं प्रशासन) एलिम्को,  श्री अजय चौधरी, महाप्रबंधक (ऑपरेशन्स एवं उत्तर-पूर्व), एलिम्को,श्री विवेक द्विवेदी, प्रभारी महाप्रबंधक, विपणन , एलिम्को, साथ ही निगम के डीलर सदस्य और उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रेष्ठ डीलरों के पुरस्कार विजेता उपस्थित रहे।

एलिम्को डीलर सम्मेलन डीलरों के साथ सहयोग और तालमेल को और अधिक सुदृढ़ तथा व्यवसायिक लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के क्रम में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Visitor Counter : 1214