Text of Vice-President’s address at the flagging off ceremony of Har-Ghar Tiranga rally (Excerpts)
Text of Vice-President’s address at the flagging off ceremony of Har-Ghar Tiranga rally (Excerpts)
आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्तपूर्ण है। हर घर तिरंगा एक अभियान, जो आज़ादी के अमृत महोत्व का हिस्सा है। 2021 में लोगों को तिरंगा घर लाएं और भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इसे फ़ैराने के लिए, प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया था। अब एक यह आंदोलन बन गया है। तब से लगातार करोड़ों लोग अपने घर ऊपर तिरंगा फैराते हैं और मेरे मन में कोई शंका नहीं है कि आने वाले 15 अगस्त पर एक निया रिकॉर्ड बनेगा, हर घर तिरंगा होगा।
देशवासियों इस पहल का उद्देश्य लोगों के दिल में, लोगों की आत्मा में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना। नागरिकों को राष्ट्र भावना से ओत-प्रोत करना।
अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि गत दशक में जो अप्रत्याशित सफलता भारत को मिली है, जिस अप्रत्याशित प्रगति को हमने देखा है, दुनिया की हर संस्था ने जैसे हमारी सराहना की है, आम जन को जो लाभ पहुंचा है, उससे राष्ट्र की भावना पूरी तरह ओतप्रोत कर देती है हम सभी को। हर घर तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, हमारे गौरव, विकसित भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, यह संकेत देता है कि यह शताब्दी भारत की शताब्दी है।
हमारा तिरंगा हमारी भारतीयता का प्रतीक है, हम भारतीय हैं भारतीयता हमारी पहचान है, भारतीयता हमारे खून में है। भारतीयता को चुनौती हमारे अस्तित्व को चुनौती है और हमारा संकल्प है कि हम तिरंगा का मान,सम्मान, आन सदैव ऊंचा रखेंगे।
तिरंगा हमें एक बात और सिखाता है और तिरंगा संकेत देता है कि कुछ भी हालत हो, कुछ भी परिस्थिति हो, सर्वोपरि देश है। देश हित से ऊपर कोई हित नहीं हो सकता। पूरा देश इस बात को समझ रहा है, पर कुछ लोग इसमें देरी कर रहे हैं। कुछ लोग देश हित को राजनीतिक हित से ऊपर नहीं रख रहे हैं। मैं देश के हर नागरिक को आह्वान करूंगा कि जहां देश हित है, वहां राजनीतिक हित को पीछे रखना होगा। देश हित के मामले में सभी को एकमत होना अनिवार्य है, क्योंकि यही हमारी प्रेरणा का स्त्रोत है।
30 दिसंबर 1943, आज़ाद हिंद के सर्वोच्च कमांडर नेताजी सुभाष चंद्र बोस, जिनके नाम पर हमने पराक्रम दिवस शुरू किया है, जिनकी प्रतिमा कर्तव्य पथ को सुशोभित करती है। उन्होंने पहली बार अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर भारतीय ध्वज फ़ैराकर इतिहास बनाया। हाल के वर्षों में उस पल को हम सबने लाल किले पर जिया है। हाल के वर्षों में हमने देखा है कि जिन्होंने देश के लिए खून बहाया, उनको हमने हमारे दिलों में उतारा है। आज़ादी के अमृत महोत्सव में हमने हर शख्सियत को याद किया है, हमारी जो स्वतंत्र संग्राम की लड़ाई थी, जो युद्ध था उस बड़े हवन में हर किसी ने आहुति दी थी, पूरे देश के हर कोने से उनको देखा गया है, चिन्हित किया गया है, और उनके ऊपर हम सदा मान रखते हैं आदर करते हैं।
कौन भूल सकता है बिरसा मुंडा जी को, देश के लिए क्या नहीं किया, और जब जनजातीय दिवस उनके नाम पर हुआ, पूरे देश में एक खुशी की लहर पहुंच गई है।
जो विदेशी संस्थाएं आज भी दुनिया के देशों को आगाह करती हैं, हमारे आस पड़ोस में वो हमारी उपलब्धि को एक मिसाल के रूप में प्रस्तुत करती हैं कि भारत दुनिया के अंदर आज शांति का सबसे बड़ा दूत है। आर्थिक व्यवस्था किस गति से बढ़ रही है ये भारत से सीखो दुनिया की संस्थाएं कह रही हैं।
We are no longer a nation with potential or a promise. We are a nation today on the rise as never before. Our rise is unstoppable. Our rise will make us a developed nation by 2047 when we celebrate the centenary of our Independence.
I appeal to every Bharatiya, you are an important stakeholder in this marathon march and this bike rally which I am privileged to flag is one of its parts. It will happen all over the country and this will gain momentum year by year.
दोस्तों, मित्रों, देशवासियों, हमारी जो त्वरित गति है विकास की, न्यूक्लियर स्पीड से हम आगे जा रहे हैं, कुछ लोग इसको पचा नहीं पा रहे हैं। वो अवरोध पैदा करना चाहते हैं, अस्थिरता लाना चाहते हैं। वो सोच रहे हैं कि अगर भारत इस गति से बढ़ता रहा तो विश्वगुरु निश्चित ही बनेगा। जो लोग अवरोध पैदा करते हैं, जो लोग कहीं से कुछ भी बात उठ जाए उसको प्रामाणिक मानते हैं।
I caution the nation, I urge the citizens to be extremely alert at such forces, sinister forces, with pernicious designs. Their only motive being to destabilize Bharat, so that our progress is impeded.
मेरे मन में कोई शंका नहीं है कि आज के दिन हर भारतीय संकल्प लेगा कि देश विरोधी ताकतों को कुंठित किया जाए।
हर घर तिरंगा हमें एकजुट होकर भारत के प्रति शत्रुतापूर्ण ताकतों को बेअसर करने के लिए प्रेरित करता है। मैं सभी साथी नागरिकों से अपील करता हूँ, हर परिस्थिति में, हर हालत में, व्यक्ति का हो, राजनीति का हो, समाज का हो, देश हित को सर्वोपरि रखना है। हमारे राष्ट्र के दुश्मनों को हराने के लिए एकजुट रहें और जिन्हें हमारे अप्रत्याशित उत्थान और अभूतपूर्व विकास को पचाना मुश्किल हो रहा है, उनका मार्गदर्शन करें। उनको handhold करें। उनका ज्ञानवर्धन करें, उन्हें भारतीय संस्कृति से परिचित कराएं। हमारी संस्कृति कितनी महान है, हमारे राष्ट्र की पृष्ठभूमि इतनी जबरदस्त है कि दुनिया का कोई देश इसका मुकाबला नहीं कर सकता।
मैं सिर्फ एक तिरंगा मार्च को हरी झंडी नहीं दिखा रहा हूँ, ये हमारी आजादी की शातब्दी के लिए हो रहे मैराथन मार्च का हिस्सा है, इसकी शुरुआत कर रहा हूँ। आप सभी को मैं बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ। आप भारतीयता का संकल्प लेकर, हर घर, हर व्यक्ति तक इस बात को पहुंचाएं और खुद को आश्वस्त करें, अपने परिजनों को भी करें, समाज को भी करें, साथियों को भी करें, दोस्तों को भी करें, कि आने वाले 15 अगस्त पर हर-घर तिरंगा लहराए। शान से लहराए और इस संकल्प के साथ लहराए कि इसकी आन बान शान में बढ़ोतरी होती रहेगी।
किसी भी हालत में, ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’।