Text of PM’s video message at Pali Sansad Khel Mahakumbh
Prime Minister’s Office
Posted On:
03 FEB 2024 12:42PM by PIB Delhi
मेरे प्यारे युवा साथियों, पाली में अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को बहुत–बहुत बधाई। खेलों में हार तो कभी होती ही नहीं है। खेल में या तो आप जीतते हैं या तो आप सीखते हैं। इसलिए मैं सभी खिलाड़ियों के साथ ही उनके जो coach वहां उपस्थित हैं, जो परिवारजन वहां मौजूद हैं, उन सभी को भी अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
साथियों,
सांसद खेल महाकुम्भ में जो उत्साह दिख रहा है, ये जो आत्मविश्वास नज़र आ रहा है, आज हर खिलाड़ी, हर युवा की पहचान ये उत्साह, ये उमंग, ये जोश बन चुका है। आज खेलों के लिए सरकार की भी वही स्प्रिट है, जो मैदान पर खिलाडी की होती है। हमारे खिलाड़ी हमेशा से चाहते थे कि उन्हें ग्राउंड–लेवल पर ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका मिले, वो अपने गांवों में खेलें, अपने स्कूलों में खेलें, उन्हें यूनिवर्सिटीज़ में और फिर आगे नेशनल–इंटरनेशनल खेलने का मौका मिले। खिलाड़ियों की इस भावना को आज भारतीय जनता पार्टी सांसद खेल महाकुंभ से बहुत मदद मिलती है। मैं भारतीय जनता पार्टी की इस बात के लिए विशेष सराहना करूंगा कि वो अपने सांसदों के माध्यम से ऐसे खेल महाकुंभ करवा रही है। और ये सिलसिला पिछले कई वर्षों से अनवरत चला आ रहा है। बीजेपी सांसद खेल महाकुंभ ने जिलों में, राज्यों में लाखों–लाख होनहार खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया है। ये खेल महाकुंभ, नए खिलाड़ियों को तलाशने और तराशने का भी बड़ा माध्यम बन रहे हैंय़ और अब तो भाजपा सांसद, बेटियों के लिए भी विशेष खेल महाकुंभ का आयोजन करने जा रहे हैं। मैं भाजपा को, उसके सांसदों को इस महत्वपूर्ण अभियान के लिए बधाई देता हूं।
साथियों,
मुझे बताया गया है कि पाली में भी 1100 से ज्यादा स्कूलों के बच्चों ने सांसद खेल महाकुंभ में हिस्सा लिया है। 2 लाख से ज्यादा खिलाड़ी, खेलने के लिए आगे आए हैं। इन 2 लाख खिलाड़ियों को इस महाकुंभ के माध्यम से जो एक्सपोजर मिला है, अपनी प्रतिभा दिखाने का जो मौका मिला है, वो अभूतपूर्व है। मैं संसद में अपने सहयोगी पी.पी चौधरी जी को बधाई देता हूं कि उन्होंने इतना शानदार आयोजन किया है। राजस्थान की वीर भूमि के युवाओं ने हमेशा ही सेना से लेकर खेलों तक में देश की शान बढ़ाई है। मुझे विश्वास है कि आप सब खिलाड़ी इस विरासत को ऐसे ही निरंतर आगे बढ़ाएंगे। आप जानते हैं कि खेलों की सबसे अच्छी बात है कि ये जीत की आदत तो डालते ही हैं पर ये आपको लगातार बेहतर बनने की सीख भी देते हैं। खेल सिखाता है कि सर्वश्रेष्ठ की कोई आखिरी सीमा नही होती है, हमें पूरी शक्ति से प्रयास करते रहना है। इसलिए ये खेल महाकुंभ, एक तरह से आपके जीवन बदलने का बहुत बड़ा महायज्ञ भी है।
साथियों,
खेलों की एक बहुत बड़ी ताकत ये भी होती है कि खेल युवाओं को बहुत सी बुराइयों से बचाकर रखते हैं। खेलों से इच्छाशक्ति मजबूत होती है, एकाग्रता बढ़ती है, हमारा फोकस क्लियर रहता है। चाहे ड्रग्स का जाल हो, दूसरे पदार्थों की लत हो, जो खिलाड़ी है, वो इन सबसे दूर रहता है। इसलिए खेल, व्यक्तित्व के विकास में भी बड़ी भूमिका निभाते हैं।
मेरे प्यारे साथियों,
बीजेपी सरकार, चाहे राज्य में हो या फिर केंद्र में, युवा हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने से… खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता आने से…सरकार द्वारा हर संसाधन उपलब्ध करवाने से…भारत के खिलाड़ियों को बहुत मदद मिली है। हमने पिछले 10 साल में खेलों का बजट पहले के मुकाबले 3 गुना बढ़ा दिया है। सैकड़ों एथलीट्स आज TOPS स्कीम के तहत देश विदेश में ट्रेनिंग और कोचिंग ले रहे हैं। खेलो इंडिया गेम्स के तहत भी 3 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों को 50 हजार रूपए महीने की मदद दी जा रही है। ग्रास रूट–लेवल पर करीब–करीब एक हजार से ज्यादा खेलों इंडिया सेंटर्स में लाखों खिलाड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं। और इसके परिणाम हमारे सामने हैं…इस बार एशियन्स गेम्स में हमारे खिलाडियों ने 100 से अधिक मेडल्स जीतकर रिकॉर्ड बनाया है। एशियन्स गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाडियों में बड़ी संख्या खेलो इंडिया गेम्स से निकले खिलाडियों की भी रही है।
मेरे प्यारे खिलाड़ियों,
खिलाड़ी जब किसी टीम से खेलता है तो वो व्यक्तिगत लक्ष्यों से ज्यादा प्राथमिकता अपनी टीम के लक्ष्यों को देता है। वो अपनी टीम, अपने प्रदेश, अपने देश के लक्ष्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है। आज अमृतकाल में देश भी इसी युवा भावना के साथ आगे बढ़ रहा है। इसी एक तारीख को जो बजट आया है, वो भी एक तरह से देश के युवाओं को ही समर्पित है। सरकार जो रेल–रोड पर, आधुनिक इंफ्रा पर 11 लाख करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है, उसके सबसे बड़े लाभार्थी तो युवा ही होंगे। अच्छी सड़कों की सबसे ज्यादा ख्वाहिश किसे है? हमारे युवा को। नई वंदे भारत ट्रेनों को देखकर कौन सबसे ज्यादा खुश होता है? हमारे नौजवान, हमारे युवा। बजट में जो 40 हजार वंदे भारत जैसे डिब्बे बनाने का ऐलान हुआ है, उसका फायदा किसे मिलेगा? हमारे युवाओं को। भारत आधुनिक इंफ्रा पर जो 11 लाख करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है, उससे युवाओं के लिए ही सबसे ज्यादा रोजगार के नए मौके बनेंगे। भारत के युवा, नई–नई खोज कर सकें, खेल हो या दूसरे क्षेत्रों हों, अपनी बड़ी–बड़ी कंपनियां बना सकें, इसके लिए एक लाख करोड़ रुपए का एक फंड बनाया गया है। सरकार ने स्टार्ट अप्स के लिए टैक्स में छूट के विस्तार का भी ऐलान किया है।
साथियों,
चौतरफा हो रहे विकास कार्यों ने पाली के भाग्य को भी बदला है, पाली की तस्वीर भी बदली है। आपके पाली लोकसभा में ही करीब 13 हजार करोड़ की लागत की सड़कें बनी हैं। रेलवे स्टेशन का विकास हो, रेलवे ब्रिज हो, रेलवे लाइनों का दोहरीकरण हो, ऐसे अनेक विकास कार्यों का लाभ आप सभी को लाभ मिल रहा है। सरकार का ध्यान पाली के विद्यार्थी और युवा को ज्यादा से ज्यादा अवसर देने पर भी है, उनके कौशल विकास पर भी है। पाली में कई नए आईटी सेंटर बनाए गए हैं, 2 केंद्रीय विद्यालय भी खोले गए हैं। सरकारी विद्यालयों में नए कमरे बनवाना हो, नई कम्प्यूटर लैब्स का निर्माण हो, हर दिशा में पूरा प्रयास किया जा रहा है। यहां मेडिकल कालेज बनने से, पासपोर्ट केंद्र बनने से, गांवों में सौर ऊर्जा लाइटें लगने से, पाली के लोगों का जीवन और आसान हुआ है। हमारी कोशिश है कि डबल इंजन सरकार में पाली समेत पूरे राजस्थान का हर नागरिक सशक्त बने, सफल बने। बीजेपी सरकार के इन प्रयासों से पाली और इस पूरे क्षेत्र के युवाओं का जीवन भी आसान बन रहा है। और जब जीवन से मुश्किलें कम होती हैं, तो खेल में मन भी लगता है, जीतने की संभावना भी बढ़ती है। मैं एक बार फिर सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। बहुत बहुत धन्यवाद।
***
DS/TS/RT/AK