Current Affairs

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के बारामती में विमान दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के बारामती में विमान दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के बारामती जिले में हुए भीषण विमान हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। श्री मोदी ने कहा, इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति और साहस मिले, इसके लिए मैं प्रार्थना करता हूं।

प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट में लिखा:

महाराष्ट्र के बारामती में हुए दुखद विमान हादसे से मैं बहुत व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है। इस गहन शोक की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति और साहस मिले, इसके लिए मैं प्रार्थना करता हूं।

Saddened by the tragic air crash in Baramati, Maharashtra. My thoughts are with all those who lost their loved ones in the crash. Praying for strength and courage for the bereaved families in this moment of profound grief.

“महाराष्ट्रतील बारामती येथे झालेल्या दूरदैवी विमान अपघटामुळे मी अत्यंत दुःखी आहे। या अपघातत आपल्या प्रियजनना गमावलेया सर्वांच्या दुःखत मी सहभागी आहे। या दुःखच्या क्षणी शोकाकुल कुतुबन्ना शक्ति और धैर्य मिळो, हाय प्रार्थना करतो।”

महाराष्ट्रातील बारामती येथे झालेल्या दुर्दैवी विमान अपघातामुळे मी अत्यंत दुःखी आहे. या अपघातात आपल्या प्रियजनांना गमावलेल्या सर्वांच्या दुःखात मी सहभागी आहे. या दुःखाच्या क्षणी शोकाकुल कुटुंबांना शक्ती आणि धैर्य मिळो, ही प्रार्थना करतो.

आगंतुक पटल : 115