संचार लेखा के प्रधान नियंत्रक ने जनवरी माह के लिए दिल्ली में आयोजित होने वाले पेंशनभोगी सुविधा शिविरों का कार्यक्रम जारी किया
संचार लेखा के प्रधान नियंत्रक ने जनवरी माह के लिए दिल्ली में आयोजित होने वाले पेंशनभोगी सुविधा शिविरों का कार्यक्रम जारी किया
दूरसंचार विभाग (डीओटी) के प्रधान संचार लेखा नियंत्रक जनवरी 2026 के दौरान पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए दिल्ली और एनसीआर में विभिन्न स्थानों पर स्थित प्रधान संचार लेखा नियंत्रक, दिल्ली संचार लेखा भवन, प्रसाद नगर, नई दिल्ली-110005 के कार्यालय, पूर्वी कोर्ट जनपथ, नई दिल्ली स्थित एक्सटेंशन काउंटर और एमटीएनएल/बीएसएनएल के परिसरों में दूरसंचार पेंशनभोगी जीवन प्रमाण शिविरों का आयोजन कर रहे हैं।
पेंशनभोगियों से अनुरोध है कि वे इन शिविरों में भाग लें और अपनी सुविधानुसार सुविधाओं का लाभ उठाएं, साथ ही जीवन प्रमाण पत्र के मौके पर सत्यापन के लिए संबंधित दस्तावेज भी साथ लाएं।
पेंशनभोगी सुविधा शिविर का कार्यक्रम निम्नलिखित है:
क्रम संख्या
जगह
दिनांक
1
एमटीएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, सी-10 यमुना विहार, दिल्ली
16.1.2026
2
एमटीएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, लक्ष्मी नगर, दिल्ली
19.01.2026
3
एमटीएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, नरेला, दिल्ली
20.01.2026
4
एमटीएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, द्वारका सेक्टर-6, दिल्ली
22.01.2026
5
एमटीएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, नेहरू प्लेस, नई दिल्ली
27.01.2026
प्रशिक्षण शिविरों का समय: सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
पेंशनभोगी सुविधा शिविरों में उपलब्ध सुविधाएं:
• शिकायतें और प्रश्न प्रस्तुत करना।
नोट: जिन पेंशनभोगियों ने पहले ही अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर दिया है, वे इसके लिए आयोजित शिविरों में भाग नहीं ले सकते हैं।
***