Current Affairs

प्रधानमंत्री ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में अपने संबोधन की झलकियां साझा कीं

प्रधानमंत्री ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में अपने संबोधन की झलकियां साझा कीं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में अपने संबोधन की झलकियां साझा कीं।

श्री मोदी ने एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में लिखा:

बीते 11 वर्षों से देश के हर सेक्टर में संभावनाओं के अनंत द्वार खुल रहे हैं। कंटेंट और क्रिएटिविटी इन्हीं में शामिल है, जहां हमारे युवा साथी रामायण और महाभारत की प्रेरक कहानियों को भी गेमिंग वर्ल्ड का हिस्सा बना सकते हैं। यहां तक कि हमारे हनुमान जी ही पूरी दुनिया की गेमिंग को चला सकते हैं!

#YoungLeadersDialogue2026

बीते 11 वर्षों से देश के हर सेक्टर में संभावनाओं के अनंत द्वार खुल रहे हैं। कंटेंट और क्रिएटिविटी इन्हीं में शामिल है, जहां हमारे युवा साथी रामायण और महाभारत की प्रेरक कहानियों को भी गेमिंग वर्ल्ड का हिस्सा बना सकते हैं। यहां तक कि हमारे हनुमान जी ही पूरी दुनिया की गेमिंग को चला… pic.twitter.com/fruqwZUq9A

“हमने नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स का जो सिलसिला शुरू किया है, वो अब रिफॉर्म एक्सप्रेस बन गया है। इसके केंद्र में हमारी युवा शक्ति ही है।”

#YoungLeadersDialogue2026

हमने नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स का जो सिलसिला शुरू किया है, वो अब रिफॉर्म एक्सप्रेस बन चुका है। इसके केंद्र में हमारी युवा शक्ति ही है।#YoungLeadersDialogue2026 pic.twitter.com/DSFLmK6oi2

गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर हमें अपनी विरासत और अपने आइडियाज को हमेशा आगे रखना है। स्वामी विवेकानंद जी का जीवन भी हमें यही सिखाता है।

#YoungLeadersDialogue2026

गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर हमें अपनी विरासत और अपने आइडियाज को हमेशा आगे रखना है। स्वामी विवेकानंद जी का जीवन भी हमें यही सिखाता है।#YoungLeadersDialogue2026 pic.twitter.com/7YpKRubOEO

आगंतुक पटल : 332