Current Affairs

इंडियाएआई, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ में क्षेत्रीय एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेंगे

इंडियाएआई, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ में क्षेत्रीय एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेंगे

इंडियाएआई तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से 12-13 जनवरी 2026 को लखनऊ में उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026 का आयोजन करने जा रहे हैं। इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य शासन और सार्वजनिक सेवाओं की आपूर्ति में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के अत्याधुनिक उपयोग को प्रदर्शित करना और राज्य-स्तरीय पहलों को इंडियाएआई मिशन के लक्ष्यों के साथ जोड़ना है।

उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026 आगामी 16-20 फरवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 का एक अग्रगामी कार्यक्रम है और  यह देश भर में आयोजित की जा रही आठ क्षेत्रीय एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय श्रृंखला का हिस्सा है। लखनऊ में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ नीति निर्माता, राज्य एवं केन्द्र सरकार के अधिकारी, वैश्विक संस्थान, उद्योग जगत के प्रमुख, शोधकर्ता और अन्वेषक एआई को जिम्मेदारीपूर्वक, समावेशी तरीके से और बड़े पैमाने पर अपनाने के बारे में  चर्चा करने के लिए एकत्रित होंगे। इस कॉन्फ्रेंस में विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवा प्रणाली, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, आर्थिक विकास और सामाजिक कल्याण पर ध्यान दिया जाएगा।

दो दिनों तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में वैश्विक एआई परिदृश्य, एआईआधारित स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति, राज्य-स्तरीय तैयारी एवं क्षमता विकास, स्वास्थ्य के लिए डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, एआईआधारित नैदानिकी ​​एवं नैदानिक ​​नवाचार और श्रमशक्ति सशक्तिकरण पर चर्चा के सत्र होंगे। साथ ही स्टार्टअप का प्रदर्शन, हैकाथॉन के नतीजे और उद्योग के नेतृत्व वाले प्रदर्शन भी होंगे, जिनका उद्देश्य नीतिगत के इरादों को असल दुनिया में बड़े पैमाने पर लोगों पर असर डालने वाले नतीजों में बदलना है।

इस कॉन्फ्रेंस से पहले, आर्थिक विकास और सामाजिक कल्याण के लिए एआई विषय पर इंडियाएआई कार्य समूह की बैठक 12 जनवरी 2026 को लखनऊ में हाइब्रिड प्रारूप में होगी। इस बैठक का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई), इंडियाएआई और उत्तर प्रदेश सरकार मिलकर करेंगे। यह कार्य समूह इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 से जुड़ी प्रक्रिया का एक मुख्य स्तंभ है और इसमें सदस्य देश, अंतरराष्ट्रीय संगठन, नीति निर्माता एवं डोमेन विशेषज्ञ एक साथ आयेंगे ताकि एआई के उन प्राथमिकता वाले मुद्दों पर समन्वय स्थापित जा सके जिनके लिए वैश्विक सहयोग की जरूरत है।

उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026 डिजिटल शासन, स्वास्थ्य संबंधी नवाचार  और तकनीक-आधारित सार्वजनिक सेवाओं की आपूर्ति में राज्य की बढ़ती गति का लाभ उठाकर  स्वास्थ्य प्रणाली, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और राज्य के नेतृत्व वाले उपयोग के मामले में एआई के वास्तविक उपयोग को प्रदर्शित करेगा। साथ ही, इंडियाएआई फ्रेमवर्क के तहत सरकारों, उद्योग, अकादमिक जगत और स्टार्टअप के बीच सहयोग को बढ़ावा देगा। इंडियाएआई कार्य समूह की बैठक, कॉन्फ्रेंस की चर्चाओं और संबंधित इकोसिस्टम के साथ जुड़ाव से मिलने वाले नतीजों से इंडियाएआई इम्पैक्ट समिट 2026 के लिए राष्ट्रीय रोडमैप बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है, जो सार्वजनिक कल्याण के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद एआई के प्रति भारत सरकार की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।

आगंतुक पटल : 178