स्वस्थ शरीर सशक्त नेतृत्व की नींव है: डॉ. मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली में आयोजित 56वें फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल कार्यक्रम के दौरान यह बात कही
स्वस्थ शरीर सशक्त नेतृत्व की नींव है: डॉ. मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली में आयोजित 56वें फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल कार्यक्रम के दौरान यह बात कही
फिट इंडिया का प्रमुख जन फिटनेस अभियान, संडेज ऑन साइकिल (एसओसी), रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में जोशपूर्ण वापसी के साथ शुरू हुआ। इस फिटनेस उत्सव में 500 यंग लीडर्स सहित 1000 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिसके बाद सुबह 7 बजे 6 डिग्री की कड़ाके की ठंड में साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली का नेतृत्व केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया। उनके साथ टेनिस के दिग्गज लिएंडर पेस और बैडमिंटन के दिग्गज पुलेला गोपीचंद के साथ उभरती हुई अंतर्राष्ट्रीय पहलवान शिवानी पवार भी इस साइकिल रैली में शामिल हुई।

देश भर से आए यंग लीडर्स जो चार दिवसीय विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में भाग लेने के लिए यहां आए हैं – यह एक राष्ट्रीय मंच है जिसका उद्देश्य सार्वजनिक जीवन का हिस्सा बनने के इच्छुक युवाओं की पहचान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है – उन्होंने फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल के 56वें संस्करण में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में भाग लिया। यह संस्करण 15000 स्थानों पर आयोजित किया गया था। भोपाल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मध्य प्रदेश के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने अभिनेत्री पायल रोहतगी और ओलंपियन जूडोका गरिमा चौधरी सहित कई प्रतिष्ठित एथलीटों के साथ साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ. मांडविया ने कहा, “स्वस्थ शरीर सशक्त नेतृत्व की नींव है। साइकिल चलाना हमें नेतृत्व के कई महत्वपूर्ण सबक सिखाता है—यह हमें बताता है कि कब तेज गति से पैडल मारना है, कब गति धीमी करनी है और सबसे महत्वपूर्ण बात, जीवन में आगे बढ़ने के लिए संतुलन कैसे बनाए रखना है।”

केंद्रीय मंत्री के ‘संडे ऑन साइकिल’ पहल की सराहना करते हुए गोपीचंद ने कहा, ‘‘यह देखकर प्रेरणा मिलती है कि एक मंत्री न केवल फिटनेस को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए इतना प्रयास कर रहे हैं, बल्कि इस पूरे आंदोलन का नेतृत्व भी कर रहे हैं। सप्ताह भर की कड़ी मेहनत के बाद रविवार की सुबह खुद इस कार्यक्रम में भाग लेना, फिट इंडिया के निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ गोपीचंद ने आगे कहा, ‘‘आज हमारे पास मनोरंजन के इतने साधन हैं कि हम प्रकृति में आनंद लेना, बाहर निकलना और बाहरी दुनिया का हिस्सा बनना भूल गए हैं, इसलिए मैं उन सभी की सराहना करता हूं जो आज यहां आए हैं।’’

फिट इंडिया जैसे सामुदायिक फिटनेस अभियानों के महत्व के बारे में बात करते हुए लिएंडर पेस ने कहा, ‘‘कोई भी अकेले फिटनेस प्राप्त नहीं कर सकता, आपको एक-दूसरे को प्रेरित करना होगा और समुदाय का हिस्सा बनना होगा क्योंकि फिटनेस का मतलब सिर्फ एक मजबूत शरीर नहीं बल्कि एक स्वस्थ मन भी है जिसे इस तरह के सामुदायिक कार्यक्रमों में भाग लेकर प्राप्त किया जा सकता है। मैं केंद्रीय खेल मंत्री को इस तरह की अनूठी पहल के लिए बधाई देता हूं और यह कि यह कार्यक्रम पूरे देश में एक साथ हो रहा है, अभूतपूर्व है।’’
उत्सवपूर्ण माहौल को और भी खुशनुमा बनाते हुए, सुबह के कार्यक्रम में जोशपूर्ण जुम्बा सेशन, मनमोहक योगासन और एथलीटों द्वारा मल्लखंब और रस्सी कूदने के शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। इन प्रदर्शनों को दर्शकों ने खूब सराहा। फिट इंडिया एंबेसडर टिम्सी बेक्टर और दिव्या आहूजा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने सर्दियों के लिए महत्वपूर्ण फिटनेस टिप्स साझा करते हुए घर पर नियमित व्यायाम और आसान वार्म-अप करने की आवश्यकता पर जोर दिया, खासकर उन बुजुर्गों के लिए जो घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं।

भोपाल में खेल मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए ‘फिट इंडिया, हिट इंडिया’ के मंत्र को दोहराया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण को इस साइकिल अभियान के माध्यम से फिटनेस का राष्ट्रव्यापी संदेश फैलाने के लिए बधाई देता हूं।’’
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई भारतीय अभिनेत्री पायल रोहतगी ने कहा कि फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल जैसे आयोजन फिटनेस के प्रति आवश्यक जागरूकता पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमारी आबादी इस स्वस्थ जीवनशैली को अपनाती है, तो हमें भविष्य में और अधिक खिलाड़ी और ओलंपियन मिलेंगे। यह वाकई सराहनीय है कि हमारे केंद्रीय खेल मंत्री स्वयं एक उत्साही साइकिल चालक हैं और संडेज ऑन साइकिल कार्यक्रम में नियमित रूप से भाग लेते रहे हैं।’’
इस कार्यक्रम के दौरान क्रिकेटर अनिकेत उमाशंकर वर्मा, अंतर्राष्ट्रीय जूनियर हॉकी अब्दुल अहद, फुटबॉलर विशाल जून, कैनो स्प्रिंट एथलीट जसप्रीत सिंह, जूडोका श्रद्धा कदुबल चोपड़े, यश गांघस और युवा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता योगिता मंडावी भी उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन में खेल प्रेरणा जोड़ दी। यह आयोजन धीरे-धीरे एक जन आंदोलन बन गया है।

वास्तव में, यंग लीडर्स को समर्पित 56वें संस्करण में नागरिकों, एथलीटों और फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों ने भाग लिया, जिससे यह संदेश पुष्ट होता है कि शारीरिक फिटनेस राष्ट्र निर्माण और नेतृत्व का अभिन्न अंग है और फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल विकसित भारत की यात्रा का एक अभिन्न अंग बन गया है। फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल को साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, योगासन भारत, माय भारत और फिट इंडिया साइक्लिंग क्लब नियमित साझेदारों के रूप में सहयोग प्रदान करते हैं।