Thursday, January 8, 2026
Latest:
Current Affairs

पूर्वावलोकन – आईएनएस चिल्का में प्रशिक्षुओं के 25वें बैच की पासिंग आउट परेड

पूर्वावलोकन – आईएनएस चिल्का में प्रशिक्षुओं के 25वें बैच की पासिंग आउट परेड

प्रशिक्षुओं के 25वें बैच की पासिंग आउट परेड (पीओपी) 8 जनवरी 2026 को आईएनएस चिल्का में आयोजित की जाएगी। यह परेड 16 सप्ताह के कठोर प्रारंभिक प्रशिक्षण की सफल समाप्ति का प्रतीक है, जो उन्हें आधुनिक नौसेना संचालन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता है।

उत्तीर्ण होने वाले बैच में लगभग 2,700 प्रशिक्षु शामिल हैं, जिनमें 2,100 अग्निवीर (110 से अधिक महिलाएं) हैं। यह आयोजन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतीक है क्योंकि अग्निवीर राष्ट्र सेवा की अपनी यात्रा आरंभ कर रहे हैं।

दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल समीर सक्सेना मुख्य अतिथि होंगे और सूर्यास्त के बाद होने वाले समारोह का निरीक्षण करेंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षुओं के गौरवान्वित परिवार, विशिष्ट पूर्व सैनिक और प्रख्यात खेल हस्तियां भी उपस्थित रहेंगी।

पासिंग आउट परेड भारतीय नौसेना द्वारा पेशेवर लड़ाकू बल की नींव के रूप में प्रशिक्षण पर दिए जाने वाले महत्व का प्रमाण है। आईएनएस चिल्का नए रंगरूटों को निडर नाविकों में रूपांतरित करने, अनुशासन, दृढ़ता और उन्नत नौसैनिक प्लेटफार्मों पर सेवा देने के लिए आवश्यक पेशेवर दक्षता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

मुख्य अतिथि विदाई समारोह की अध्यक्षता करेंगे और मेधावी प्रशिक्षुओं तथा चैम्पियन  डिवीजन को पुरस्कार एवं ट्राफियां प्रदान करेंगे। इस अवसर पर द्विभाषी प्रशिक्षु पत्रिका अंकुर का विमोचन किया जाएगा। पीओपी का सीधा प्रसारण भारतीय नौसेना के यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज और क्षेत्रीय दूरदर्शन नेटवर्क पर किया जाएगा।

आगंतुक पटल : 175