Monday, December 22, 2025
Latest:
Current Affairs

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने भारत – न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की सराहना करते हुए इसे नए मील के पत्थर स्थापित करने वाली मोदी सरकार की व्यापार कूटनीति बताया

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने भारत – न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की सराहना करते हुए इसे नए मील के पत्थर स्थापित करने वाली मोदी सरकार की व्यापार कूटनीति बताया

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने भारत – न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की सराहना करते हुए इसे नए मील के पत्थर स्थापित करने वाली मोदी सरकार की व्यापार कूटनीति बताया है।  

X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार की व्यापार कूटनीति नए मील के पत्थर स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत – न्यूजीलैंड FTA से 20 बिलियन डॉलर का निवेश आएगा और भारतीय इनोवेटर्स, उद्यमियों, किसानों, MSMEs, छात्रों और युवाओं के लिए समृद्धि के नए रास्ते खोलने वाले आकर्षक अवसर मिलेंगे। श्री शाह ने कहा कि यह समझौता इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि किस प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जन-केंद्रित विदेश नीति नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा कर रही है।

Modi govt’s trade diplomacy sets new milestone.

India–New Zealand FTA, that brings in $20 billion investment and offers lucrative opportunities for Indian innovators, entrepreneurs, farmers, MSMEs, students, and youth, will open new gateways to prosperity.

It is a textbook…

आगंतुक पटल : 388