Current Affairs

मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन और डेयरी विभाग ने 18 दिसंबर, 2025 को कृषि भवन में श्रमदान गतिविधि का आयोजन किया

मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन और डेयरी विभाग ने 18 दिसंबर, 2025 को कृषि भवन में श्रमदान गतिविधि का आयोजन किया

मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन और डेयरी विभाग ने 16 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2025 तक आयोजित किए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत 18 दिसंबर, 2025 को कृषि भवन, नई दिल्ली में श्रमदान गतिविधि का आयोजन किया। स्‍वच्‍छता पखवाड़े के लगातार कार्यान्‍वयन का यह 10वाँ साल है।

यह गतिविधि माननीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी और पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल (एफएएचडी एंड पीआर) के नेतृत्व में आयोजित की गई। स्‍वच्‍छता अभियान में विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001HF6S.jpg 

इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय राज्य मंत्री ने कार्यस्‍थल पर साफ़-सफ़ाई और स्‍वच्‍छता के महत्व पर ज़ोर देते हुए संगठनात्‍मक उत्‍पादकता बढ़ाने में उसकी ज़रूरी भूमिका को रेखांकित किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002CSG5.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003XW7W.jpg

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि कार्य का वातावरण स्वच्छ बनाए रखने से संस्थाओं के प्रभाव और कार्यक्षमता पर दीर्घकालिक असर पड़ता है और इससे राष्‍ट्र निर्माण में अहम योगदान मिलता है।

आगंतुक पटल : 187