माई भारत ने गणतंत्र दिवस समारोह-2026 प्रतियोगिताओं के लिए एक समर्पित पोर्टल का शुभारंभ किया
माई भारत ने गणतंत्र दिवस समारोह-2026 प्रतियोगिताओं के लिए एक समर्पित पोर्टल का शुभारंभ किया
गणतंत्र दिवस समारोह-2026 (आरडीसी-26) के अंतर्गत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने माई भारत पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर की युवा प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु एक समर्पित वेबपेज का शुभारंभ किया। इन प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन, चित्रकला और नारा/हस्ताक्षर प्रतियोगिता शामिल हैं।
इस पहल का उद्देश्य देशभर के युवाओं में देशभक्ति, रचनात्मकता और नागरिक सहभागीता को बढ़ावा देना है। इच्छुक प्रतिभागी माई भारत पोर्टल के समर्पित पेज के जरिए पंजीकरण कर प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। https://mybharat.gov.in/pages/republic_day_2026

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार राशि का प्रावधान किया गया है तथा चयनित युवाओं को गणतंत्र दिवस समारोह-2026 की परेड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।