Wednesday, January 28, 2026
Latest:
Current Affairs

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह तथा सांसदगण बनास डेयरी का क्षेत्रीय दौरा करेंगे

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह तथा सांसदगण बनास डेयरी का क्षेत्रीय दौरा करेंगे

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति डेयरी विकास, परिपत्र अर्थव्यवस्था, कृषि मूल्य संवर्धन, पशुधन उत्पादकता, जल संरक्षण तथा ग्रामीण सहकारिता सशक्तीकरण के क्षेत्रों में बनास डेयरी द्वारा की गई विविध पहलों की समीक्षा करेगा। 4 से 6 दिसंबर 2025, तक बनासकांठा स्थित बनास डेयरी का क्षेत्रीय दौरा यह भी प्रदर्शित करेगा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण पर आधारित और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में मंत्रालय के माध्यम से लागू सहकारी मॉडलसहकार से समृद्धितथाविकसित भारतके राष्ट्रीय लक्ष्यों को कैसे सार्थक रूप से आगे बढ़ा रहा है। सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर एवं श्री मुरलीधर मोहोळ, सहकारिता मंत्रालय के सचिव तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरे में भाग लेंगे।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी की अध्यक्षता में सहकारिता मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की तीसरी बैठक, 6 दिसंबर 2025 को बनासकांठा स्थित बनास डेयरी परिसर में आयोजित होगी जिसमेंसहकारी डेयरी विकाससे संबंधित विभिन्न पहलों की समीक्षा की जाएगी।

दौरे के दौरान, श्री अमित शाह 6 दिसंबर 2025 को सनादर में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे और अगथाला बायोसीएनजी एवं उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे, जो सर्कुलर अर्थव्यवस्था की एक महत्त्वपूर्ण पहल है और किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथसाथ हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में भी योगदान देगी। जनसभा के दौरान श्री अमित शाह सनादर में अत्याधुनिक 150 टीपीडी मिल्क पाउडर एवं बेबी फूड संयंत्र का भूमिपूजन भी करेंगे।

इससे पूर्व, सांसदगण बनास डेयरी के पालनपुर मुख्यालय में स्थित उन्नत प्रसंस्करण सुविधाओंजैसे चीज़, यूएचटी और प्रोटीन संयंत्रका दौरा करेंगे, जहाँ अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से वेप्रोटीन रिकवरी द्वारा हाईप्रोटीन लस्सी, छाछ एवं अन्य मूल्यवर्धित उत्पाद तैयार किए जाते हैं।

इसके अलावा, संसदीय दल रैय्या में डामा सीमेन स्टेशन और एम्ब्रियो ट्रांसफर लैब में पशुधनकेंद्रित पहलों की समीक्षा करेगा।

जमीनी स्तर की सहकारी संस्थाओं की भूमिका समझने हेतु, दल 5 दिसंबर 2025 को डीसा स्थित शेरपुरा गांव डेयरी सहकारी समिति (वीडीसीएस) का दौरा करेगा। इसके बाद वे थराड स्थित बनास सॉयल टेस्टिंग लैब की समीक्षा करेंगे।

संसदीय दल झेरडा गांव के अमृत सरोवर का भी दौरा करेगा, जो बनास डेयरी द्वारा विकसित 319 अमृत सरोवरों में से एक है।

पर्यावरणीय सततता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए, बनास डेयरी ने 9 करोड़ से अधिक सीड बॉल्स और पौधारोपण गतिविधियों का संचालन किया है। क्षेत्रीय दौरे के दौरान सांसद लूणावा में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

आगंतुक पटल : 288