Wednesday, January 28, 2026
Latest:
Current Affairs

भारतमाला परियोजना के अंतर्गत  राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का विस्तार

भारतमाला परियोजना के अंतर्गत  राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का विस्तार

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सरकार ने पिछले पांच वित्तीय वर्षों के दौरान लगभग 57,125 किमी राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) का निर्माण किया है।

भारतमाला परियोजना के चरणI के तहत प्रस्तावित 34,800 किमी में से 26,425 किमी की कुल लंबाई वाली 796 परियोजनाएँ प्रदान की जा चुकी हैं, जिनमें से सितंबर 2025 तक 21,248 किमी की संचयी लंबाई का निर्माण पूरा हो चुका है।

पिछले पांच वित्तीय वर्षों के दौरान कर्नाटक में एक्सप्रेसवे और आर्थिक गलियारों समेत 3,187 किमी राजमार्ग परियोजनाओं को मंज़ूरी दी गई है/प्रदान की गई हैं।

अवसंरचना क्षेत्र, जो अर्थव्यवस्था का मुख्य प्रेरक है, तीव्र आर्थिक वृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। देश में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क की लंबाई मार्च 2019 में 1,32,499 किमी से बढ़कर वर्तमान में  1,46,560 किमी हो चुकी है। 4लेन और उससे अधिक वाले राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क की लंबाई 2019 में 31,066 किमी से 1.4 गुना बढ़कर 43,512 किमी हो गई है। साथ ही, 2-लेन से कम राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा 2019 में 27% से घटकर कुल राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का 9% रह गया है। लगभग 3,052 किमी लंबाई के एक्सेस कंट्रोल्ड नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर (एचएससी)/एक्सप्रेसवे पहले ही चालू किए जा चुके हैं।

इसके साथ ही, एचएससी पर औसत माल ढुलाई की गति 4लेन राष्ट्रीय राजमार्गों पर 30-35 किमी/घंटा से बढ़कर एचएससी पर लगभग 50 किमी/घंटा हो गई है। इससे देश भर में क्षेत्रीय संपर्क  और राष्ट्रीय राजमार्गों तक पहुँच में वृद्धि हुई है और लॉजिस्टिक्स दक्षता भी बढ़ी है, जिससे आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिला है।

यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***

आगंतुक पटल : 2310