Wednesday, January 28, 2026
Latest:
Current Affairs

प्रधानमंत्री ने काशी तमिल संगमम के लिए शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री ने काशी तमिल संगमम के लिए शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज से आरंभ काशी तमिल संगमम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। श्री मोदी ने कहा कि यह जीवंत कार्यक्रम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को और गहनता प्रदान करता है। श्री मोदी ने कहा, “मैं संगमम में आने वाले सभी लोगों के काशी प्रवास के सुखद और यादगार होने की कामना करता हूं!”

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में लिखा:

“आज से आरंभ काशी तमिल संगमम पर, मैं इस जीवंत कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं, जो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को और अधिक प्रगाढ़ बनाता है। मैं संगमम में आने वाले सभी लोगों के लिए काशी में सुखद और यादगार प्रवास की कामना करता हूं!”

As the Kashi Tamil Sangamam begins today, I convey my best wishes for this vibrant programme which deepens the spirit of ‘Ek Bharat, Shreshtha Bharat.’ I wish everyone coming for the Sangamam a pleasant and memorable stay in Kashi! https://t.co/KpxREQX4rw

காசி தமிழ் சங்கமம் இன்று தொடங்கியுள்ள நிலையில், ‘ஒரே பாரதம், உன்னத பாரதம்’ என்ற உணர்வை ஆழப்படுத்தும் இந்த சிறப்பான நிகழ்ச்சிக்கு எனது நல்வாழ்த்துகளை நான் தெரிவித்துக் கொள்கிறேன். காசியில் மகிழ்ச்சியோடும், பசுமையான நினைவுகளோடும் சங்கமம் நிகழ்ச்சிக்கு வருகை தருகின்ற அனைவருக்கும்… https://t.co/KpxREQX4rw

आगंतुक पटल : 209