Current Affairs

दूरसंचार विभाग के प्रधान संचार लेखा नियंत्रक द्वारा दिसंबर माह के लिए दूरसंचार पेंशनभोगी जीवन प्रमाण शिविर का आयोजन

दूरसंचार विभाग के प्रधान संचार लेखा नियंत्रक द्वारा दिसंबर माह के लिए दूरसंचार पेंशनभोगी जीवन प्रमाण शिविर का आयोजन

दूरसंचार विभाग (डीओटी) के संचार लेखा के प्रधान नियंत्रक द्वारा पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए दिसंबर, 2025 के दौरान प्रधान सीसीए दिल्ली, दिल्ली संचार लेखा भवन, प्रसाद नगर, नई दिल्ली-110005, इस्‍टर्न कोर्ट जनपथ, नई दिल्ली में एक्सटेंशन काउंटर और दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर एमटीएनएल/बीएसएनएल के परिसरों में दूरसंचार पेंशनभोगी जीवन प्रमाण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

पेंशनभोगियों से अनुरोध है कि वे इन शिविरों में उपस्थित होकर अपनी सुविधानुसार सुविधाओं का लाभ उठाएं तथा जीवन प्रमाण-पत्र के सत्यापन के लिए संबंधित दस्तावेजों के साथ आएं।

पेंशनभोगी सुविधा शिविर का कार्यक्रम निम्नानुसार है:

क्रम संख्या.

स्थान

दिनांक

1

सी-10, यमुना विहार मुख्य एक्सचेंज बिल्डिंग, दिल्ली

02.12.2025

2

एमटीएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, लक्ष्मी नगर, दिल्ली

04.12.2025

3

एमटीएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, नरेला, दिल्ली

05.12.2025

4

एमटीएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, सेक्टर-3, रोहिणी, दिल्ली

10.12.2025

5

सीएमसी, बीएसएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, सेक्टर-12, गुरुग्राम, हरियाणा

12.12.2025

 

सुविधा शिविरों का समय: सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक

पेंशनभोगी सुविधा शिविरों में उपलब्ध सुविधाएं:

नोट: जिन पेंशनभोगियों ने पहले ही अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कर दिया है, उन्‍हें शिविर में शामिल होने की आवश्‍यकता नहीं है।

आगंतुक पटल : 146