Current Affairs

सीसीआई ने कंटीन्यूम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कंटीन्यूम ग्रीन एनर्जी होल्डिंग्स लिमिटेड में कुछ शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंज़ूरी दी

सीसीआई ने कंटीन्यूम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कंटीन्यूम ग्रीन एनर्जी होल्डिंग्स लिमिटेड में कुछ शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंज़ूरी दी

प्रस्तावित संयोजन में कंटीन्यूम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (सीईपीएल) द्वारा कंटीन्यूम ग्रीन एनर्जी होल्डिंग्स लिमिटेड (कंटीन्यूम एसजी) की 26% इक्विटी शेयरधारिता को क्लीन एनर्जी इन्वेस्टिंग प्राइवेट लिमिटेड से खरीदने की योजना है। इस प्रस्तावित संयोजन के बाद, कंटीन्यूम एसजी, सीईपीएल की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।

सीईपीएल सिंगापुर गणराज्य के कानूनों के तहत स्‍थापित एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। यह एक होल्डिंग कंपनी के तौर पर काम करती है और अन्‍य बातों के अलावा अपनी लक्षित कंपनी की प्रमोटर है। भारत में, सीईपीएल की संबद्ध कंपनियाँ, खास तौर पर, नवीकरणीय ऊर्जा के उत्‍पादन के कारोबार में संलग्‍न हैं।

कंटीन्यूम एसजी भी सिंगापुर गणराज्य के कानूनों के तहत स्‍थापित एक लिमिटेड कंपनी है। यह भारत में कंटीन्यूम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (कंटीन्यूम इंडिया) और कंटीन्यूम इंडिया की सहायक कंपनियों के ज़रिए मौजूद है, जो नवीकरणीय ऊर्जा के उत्‍पादन के कारोबार में संलग्‍न हैं।

कमीशन का विस्तृत आदेश बाद में आएगा।

Visitor Counter : 101