Current Affairs

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने विशेष अभियान 5.0 के कार्यान्वयन चरण का सफलतापूर्वक समापन किया

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने विशेष अभियान 5.0 के कार्यान्वयन चरण का सफलतापूर्वक समापन किया

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (डीओएसजेई) ने 2 से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित विशेष अभियान 5.0 का सफलतापूर्वक समापन किया है, जिससे स्वच्छता, सरकारी कामकाज में दक्षता और प्रभावी रिकॉर्ड प्रबंधन के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता प्रदर्शित हुई है।

इस वर्ष, विभाग ने कार्यालय स्वच्छता, डिजिटल सुधार और लंबित मामलों के निपटान की दिशा में अपने प्रयासों को काफ़ी मज़बूत किया है। विशेष अभियान 5.0 में विभाग के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों और संबद्ध संगठनों की भागीदारी बढ़ी, जिससे सार्वजनिक सेवा वितरण और प्रशासनिक दक्षता में सुधार हुआ। प्रारंभिक चरण में निर्धारित सभी लक्ष्य, जैसे कि स्थलों की स्वच्छता, जन शिकायतों का निपटान, जन शिकायत अपील, पीएमओ/वीआईपी संदर्भ, भौतिक फाइलों/अभिलेखों की समीक्षा और छंटाई, ई-फाइलों की समीक्षा और समापन, प्राप्त कर लिए गए हैं। इस विभाग ने अनुपयोगी/अप्रचलित वस्तुओं का निपटान करके 91 हज़ार रुपये का राजस्व अर्जित किया है और लगभग 4500 वर्ग फुट क्षेत्र को स्वच्छ किया है।

माननीय राज्य मंत्री (बी.एल. वर्मा), सचिव (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) और वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न कक्षों/स्थलों का निरीक्षण किया और विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत विभाग द्वारा की गई गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया। यह अभियान 31 अक्टूबर, 2025 को संपन्न हुआ।

सोशल मीडिया पोस्ट के लिंक:

https://x.com/MSJEGOI/status/1984226635009479146

https://www.instagram.com/p/DQeQFKyD2LV/?img_index=1

https://www.facebook.com/photo/?fbid=1184432063867692&set=pcb.1184433293867569

https://public.app/video/sp_p36gtrtml0yc8

 

 

Visitor Counter : 91