खान मंत्रालय ने देशभक्ति के उत्साह और एकता के साथ “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने पर उसका स्मरणोत्सव मनाया
खान मंत्रालय ने देशभक्ति के उत्साह और एकता के साथ “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने पर उसका स्मरणोत्सव मनाया
खान मंत्रालय, राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” की 150वीं वर्षगांठ के राष्ट्रव्यापी समारोह में शामिल हुआ। इस शाश्वत गान ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित किया और आज भी यह एकता एवं राष्ट्रीय गौरव की गहरी भावना जागृत करता है।
खान मंत्रालय के सचिव श्री पीयूष गोयल ने शास्त्री भवन, नई दिल्ली में आयोजित “वंदे मातरम” के सामूहिक गायन में अधिकारियों और कर्मचारियों का नेतृत्व किया। मंत्रालय के सभी अनुभागों और प्रभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक इस स्मरणोत्सव में भाग लिया और अपनी देशभक्ति एवं सामूहिक भावना का प्रदर्शन किया।
मंत्रालय ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए, शास्त्री भवन में एक विशेष “वंदे मातरम सेल्फी पॉइंट” भी स्थापित किया। अधिकारियों और आगंतुकों ने सेल्फी लीं और राष्ट्रगीत से जुड़े देशभक्ति के जोश को दर्शाते हुए अपने गौरव के क्षणों को साझा किया।
इस समारोह में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रति मंत्रालय की ओर से सम्मान तथा विकसित भारत @2047 के दृष्टिकोण के तहत एकता, गौरव और राष्ट्र निर्माण के मूल्यों को पोषित करने की उसकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया।
Shri Piyush Goyal, Secretary, Ministry of Mines, led the officers and staff in celebrating the 150th Anniversary of #VandeMataram@PMOIndia @narendramodi @kishanreddybjp @satishdubeyy @MinOfCultureGoI @gssjodhpur @PIB_India @PIB_Mines @DDNewslive @airnewsalerts @mygovindia pic.twitter.com/wijFd09BRh
****