Current Affairs

Prime Minister shares glimpses of his visit to Chhattisgarh

Prime Minister shares glimpses of his visit to Chhattisgarh

The Prime Minister, Shri Narendra Modi has shared glimpses of his visit to Chhattisgarh.

In a series of posts on X, the Prime Minister expressed gratitude for the warmth and enthusiasm shown by the people during his roadshow in Naya Raipur Atal Nagar. He said:

“छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर के रोड शो में मेरे परिवारजनों ने जिस जोश, उत्साह और सांस्कृतिक परंपरा के साथ स्वागत किया, वह अभिभूत कर देने वाला है।”

 

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर के रोड शो में मेरे परिवारजनों ने जिस जोश, उत्साह और सांस्कृतिक परंपरा के साथ स्वागत किया, वह अभिभूत कर देने वाला है। pic.twitter.com/8Lyhqb6dBC

 

Shri Modi shared that he had the privilege of inaugurating the new building of the Chhattisgarh Legislative Assembly in Naya Raipur Atal Nagar. Built on the concept of a green building, the new complex will not only operate on solar energy but will also conserve rainwater. He remarked:

“‘विकसित छत्तीसगढ़’ की यात्रा को और रफ्तार देने के लिए नवा रायपुर अटल नगर में निर्मित छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के उद्घाटन का सौभाग्य मिला। ग्रीन बिल्डिंग की अवधारणा से बना यह भवन ना सिर्फ सौर ऊर्जा से संचालित होगा, बल्कि वर्षा जल को भी सहेजेगा।”

 

‘विकसित छत्तीसगढ़’ की यात्रा को और रफ्तार देने के लिए नवा रायपुर अटल नगर में निर्मित छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के उद्घाटन का सौभाग्य मिला। ग्रीन बिल्डिंग की अवधारणा से बना यह भवन ना सिर्फ सौर ऊर्जा से संचालित होगा, बल्कि वर्षा जल को भी सहेजेगा। pic.twitter.com/iaAdPoNpc6

 

The Prime Minister also unveiled a statue of former Prime Minister and Bharat Ratna, Shri Atal Bihari Vajpayee, at Naya Raipur Atal Nagar. He said the statue will continue to inspire generations. On this occasion, he also participated in the ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ plantation campaign. Shri Modi remarked;

“छत्तीसगढ़ में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा के अनावरण का सुअवसर मिला। यहां के नवा रायपुर अटल नगर में उनकी यह प्रतिमा हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी। इस दौरान ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में पौधारोपण भी किया।”

 

छत्तीसगढ़ में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा के अनावरण का सुअवसर मिला। यहां के नवा रायपुर अटल नगर में उनकी यह प्रतिमा हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी। इस दौरान ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में पौधारोपण भी किया। pic.twitter.com/itslDSI1ZJ

 

The Prime Minister shared that his interaction at the Sri Sathya Sai Sanjeevani Hospital in Naya Raipur was very special and heartwarming. He said he had the opportunity to meet children who had successfully overcome congenital heart diseases, and their enthusiasm and positivity filled him with new energy. He remarked;

“छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर में आज का संवाद बहुत विशेष और दिल को छू लेने वाला रहा। श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में उन बहादुर बच्चों से बातचीत करने का सौभाग्य मिला, जो जन्मजात हृदय रोगों को मात दे चुके हैं। उत्साह और उमंग से भरी इनकी बातों ने एक नई ऊर्जा से भर दिया।”

 

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर में आज का संवाद बहुत विशेष और दिल को छू लेने वाला रहा। श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में उन बहादुर बच्चों से बातचीत करने का सौभाग्य मिला, जो जन्मजात हृदय रोगों को मात दे चुके हैं। उत्साह और उमंग से भरी इनकी बातों ने एक नई ऊर्जा से भर दिया। pic.twitter.com/uoIaK6Rhej

 

Shri Modi also expressed happiness over the large participation of people at the inauguration ceremony of the new Assembly building, noting that their joy added to the festive spirit of Chhattisgarh’s 25th Foundation Day celebrations. Shri Modi said;

“छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन के उद्घाटन समारोह में भारी संख्या में आए मेरे परिवारजनों की खुशी ने राज्य की 25वीं वर्षगांठ की रौनक को और बढ़ा दिया।”

 

छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन के उद्घाटन समारोह में भारी संख्या में आए मेरे परिवारजनों की खुशी ने राज्य की 25वीं वर्षगांठ की रौनक को और बढ़ा दिया। pic.twitter.com/mObx5D0HOY

 

The Prime Minister further mentioned the inauguration of the Brahma Kumaris Meditation Centre ‘Shanti Shikhar’ in Naya Raipur Atal Nagar. He said the grandeur of the centre reflects both modernity and spirituality, and expressed confidence that it will emerge as a significant centre for meditation, self-realisation and world peace. Shri Modi said;

“नवा रायपुर अटल नगर में ब्रह्माकुमारी मेडिटेशन सेंटर ‘शांति शिखर’ के शुभारंभ का सौभाग्य मिला। इस केंद्र की भव्यता इसके आधुनिक और आध्यात्मिक स्वरूप में झलकती है। इस आध्यात्मिक आंदोलन को हमने वटवृक्ष के रूप में विस्तार लेते हुए देखा है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य संस्थान साधना, आत्मज्ञान और विश्व शांति का एक प्रमुख केंद्र बनेगा।”

 

नवा रायपुर अटल नगर में ब्रह्माकुमारी मेडिटेशन सेंटर ‘शांति शिखर’ के शुभारंभ का सौभाग्य मिला। इस केंद्र की भव्यता इसके आधुनिक और आध्यात्मिक स्वरूप में झलकती है। इस आध्यात्मिक आंदोलन को हमने वटवृक्ष के रूप में विस्तार लेते हुए देखा है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य संस्थान साधना,… pic.twitter.com/t56jngvNy2

 

Visitor Counter : 271