Current Affairs

सीएमपीडीआई द्वारा विशेष अभियान 5.0 के तहत ‘फॉन टू एडल्ट डियर’ मूर्ति और सोहराई कला के माध्‍यम से स्थिरता और विरासत को प्रोत्‍साहन  

सीएमपीडीआई द्वारा विशेष अभियान 5.0 के तहत ‘फॉन टू एडल्ट डियर’ मूर्ति और सोहराई कला के माध्‍यम से स्थिरता और विरासत को प्रोत्‍साहन  

सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) ने विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत ‘अपशिष्‍ट से कला’ पहल के तहत एक अनोखी “फॉन टू एडल्ट डियर” मूर्ति बनाई है। यह मूर्ति हिरण के चंचल शावक से लेकर वयस्क हिरण तक उसके शानदार जीवन चक्र को 6 रूपों में दिखाती है। यह झारखंड के प्राकृतिक विकास जीवन चक्र, पारिवारिक जीवन चक्र और वहाँ फलती-फूलती वन्यजीव विरासत को दर्शाती है। इसे पूरी तरह से सीएमपीडीआई परिसर से एकत्रित पुनर्चक्रित सामग्रियों से तैयार किया गया है।

इसके अलावा, सीएमपीडीआई ने सरना पूजा स्थल और जात्रा टांड, मिसिर गोंडा रांची के निकट एक मंच को साफ-सफाई और सोहराई आदिवासी कला पेंटिंग से परिवर्तित करते हुए स्थानीय विरासत और सामुदायिक स्थलों के संवर्धन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस अभियान के तहत ये कोशिशें साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, सांस्कृतिक संरक्षण और सामुदायिक भागीदारी पर ध्‍यान केंद्रित करती हैं।

सीएमपीडीआई के सीएमडी श्री मनोज कुमार ने फंक्शनल डायरेक्टर्स और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थल का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर साफ़-सफ़ाई के महत्व पर ज़ोर दिया।

ये कदम अपशिष्‍ट को सौंदर्यपूर्ण और शैक्षिक अभिव्यक्तियों में परिवर्तित करने की दिशा में स्थिरता और नवाचार के प्रति सीएमपीडीआई की प्रतिबद्धता दर्शाने के साथ ही साथ रचनात्मक और सतत प्रयास से पर्यावरणीय उत्तरदायित्व और स्थानीय संस्कृति के संवर्धन के प्रति सीएमपीडीआई की संकल्‍पबद्धता को भी दर्शाते हैं ।

Visitor Counter : 288