Current Affairs

Prime Minister condoles demise of noted litterateur and educationist Ramdarash Mishra

Prime Minister condoles demise of noted litterateur and educationist Ramdarash Mishra

The Prime Minister, Shri Narendra Modi has expressed deep grief over the passing away of noted litterateur and educationist Ramdarash Mishra.

Shri Modi said that the demise of Ramdarash Mishra Ji is an irreparable loss to Hindi and Bhojpuri literature. The Prime Minister added that he will always be remembered for his popular writings.

In a post on X, the Prime Minister said:

“जाने-माने साहित्यकार और शिक्षाविद रामदरश मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना हिंदी और भोजपुरी साहित्य के लिए अपूरणीय क्षति है। अपनी लोकप्रिय रचनाओं के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ओम शांति!”

***********

MJPS/ST

(Release ID: 2185126)
Visitor Counter : 46


जाने-माने साहित्यकार और शिक्षाविद रामदरश मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना हिंदी और भोजपुरी साहित्य के लिए अपूरणीय क्षति है। अपनी लोकप्रिय रचनाओं के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ओम शांति!

Visitor Counter : 464