Current Affairs

उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने पसुमपोन मुतुरामलिंगा तेवर को श्रद्धांजलि दी; उपराष्ट्रपति का तमिलनाडु का दौरा संपन्न

उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने पसुमपोन मुतुरामलिंगा तेवर को श्रद्धांजलि दी; उपराष्ट्रपति का तमिलनाडु का दौरा संपन्न

भारत के उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने आज कोयंबटूर, तिरुपुर, मदुरै और रामनाथपुरम में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद तमिलनाडु का दौरा संपन्न किया। उन्होंने 28 से 30 अक्टूबर 2025 तक तमिलनाडु का दौरा किया।

Hon’ble Vice-President Shri C. P. Radhakrishnan concluded his visit to Tamil Nadu after attending a series of events in Coimbatore, Tiruppur, Madurai, and Ramanathapuram. pic.twitter.com/tuZ32FXsSV

उपराष्ट्रपति ने आज इस दौरे के आखिरी दिन रामनाथपुरम जिले के पसुमपोन का दौरा किया और पूजनीय नेता पसुमपोन मुतुरामलिंगा तेवर की जयंती और गुरु पूजा के शुभ अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Hon’ble Vice-President Shri C. P. Radhakrishnan paid tributes to the revered leader Pasumpon Muthuramalinga Thevar Ji today on the auspicious occasion of his Jayanthi and Guru Pooja at Pasumpon, Ramanathapuram, Tamil Nadu. pic.twitter.com/kVpzQBvXl1

उपराष्ट्रपति ने कहा कि पासुमपोन मुतुरामलिंगा तेवर महान योद्धा, निडर सेनानी, पूजनीय संत और सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने अपना जीवन देश और  लोगों को समर्पित कर दिया। उन्होंने मुतुरामलिंगा तेवर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का समर्पित अनुयायी बताया, जिन्होंने सोच और काम में साहस, बलिदान और देशभक्ति को अपनाया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि मुतुरामलिंगा तेवर सभी समुदायों और धर्मों के नेता थे।

Remembering Pasumpon Thiru. Muthuramalinga Thevar Ji on his Jayanti.

A great warrior, fearless fighter, and revered saint, Pasumpon Thiru. Muthuramalinga Thevar was a true Desa Bhakt who dedicated his life to the nation and its people. A devoted follower of Netaji Subhas… pic.twitter.com/oCnqRINql5

उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें पिछले 25 वर्ष से पासुमपोन मुतुरामलिंगा तेवर जयंती और गुरु पूजा में भाग लेने का सौभाग्य मिलता रहा है। उपराष्ट्रपति ने पद संभालने के बाद तमिलनाडु की अपनी पहली यात्रा के दौरान इस वर्ष के समारोहों का हिस्सा बनकर बहुत खुशी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि मुतुरामलिंगा तेवर की विरासत हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेगी।

Visitor Counter : 288