केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी किशन रेड्डी का प्रेस वक्तव्य
केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी किशन रेड्डी का प्रेस वक्तव्य
. पिछले कुछ महीनों में, कोयला मंत्रालय ने भारत के प्रमुख उद्योगों को मज़बूत करने और कोयला क्षेत्र के प्रत्येक सदस्य के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया है। आज, मुझे हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के गतिशील नेतृत्व और दूरदर्शी मार्गदर्शन में हासिल की गई कुछ प्रमुख उपलब्धियों को आपके साथ साझा करते हुए गर्व हो रहा है।
कोयला क्षेत्र ने न केवल उत्पादन और दक्षता में नए मानक स्थापित किए हैं, बल्कि हमारे सार्वजनिक उपक्रमों में कर्मचारी कल्याण के लिए भी अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ इस प्रकार हैं:
मुझे यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि प्रत्येक कर्मचारी के योगदान को सम्मान देने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप, कोल इंडिया लिमिटेड, उसकी सहायक कंपनियों और सिंगरेनी कोलियरीज(कोयला खान) कंपनी लिमिटेड के सभी कर्मचारियों के लिए एक कार्य आधारित पुरस्कार (पीएलआर) को मंजूरी दी गई है। प्रत्येक कर्मचारी को उनके समर्पण और अथक प्रयासों के लिए पुरस्कार स्वरूप ₹1,03,000 मिलेंगे।
त्योहारों के मौसम की शुरुआत में की गई यह घोषणा, सरकार के उस शासन मॉडल का सच्चा प्रतिबिंब है जहाँ विकास, हर कर्मचारी के सम्मान और कल्याण के साथ-साथ चलता है। यह सिर्फ़ एक आर्थिक पुरस्कार नहीं है, बल्कि देश को ऊर्जा देने वाले कोयला परिवार के लिए सम्मान, कृतज्ञता और सशक्तिकरण का संदेश है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व ने हमें नीतियों के केन्द्र में जनता को रखने के लिए निरंतर मार्गदर्शन दिया है। उनका मार्गदर्शन हमें एक ऐसे क्षेत्र के निर्माण के लिए प्रेरित करता है जो न केवल प्रदर्शन में मज़बूत हो, बल्कि भावना में भी करुणामय हो।
कोयला परिवार ने मिलकर यह सिद्ध कर दिया है कि भारत की शक्ति उसके श्रमिकों की एकता और उसकी दूरदर्शिता की स्पष्टता में निहित है। हम नए मानक स्थापित करने और अपने समुदाय के प्रत्येक सदस्य के लिए एक अधिक सुदृढ़ एवं सुरक्षित भविष्य के निर्माण हेतु निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
जैसा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है, “सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के मंत्र से प्रेरित भारत अब दुनिया को धीमी वृद्धि की गिरफ्त से बाहर निकालने में मदद करने की स्थिति में है।” ये शब्द हमें नए दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि कोयला क्षेत्र प्रगति और कल्याण, दोनों का आधार बना रहे।
कोल इंडिया लिमिटेड, इसकी सहायक कंपनियों और SCCL के मेरे सभी परिवारजनों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ।
कोल इंडिया लिमिटेड के स्वर्ण जयंती वर्ष में मेनेजमेंट को यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि आने वाले दशहरा, दीपावली और छट पूजा आदि त्यौहारों पर CIL, इसकी सहायक… pic.twitter.com/vPxjFtw6m7
In Coal India Limited’s Golden Jubilee year and on the occasion of the upcoming Dusshera and Deepavali festivals, the Management is pleased to announce a Performance Linked Reward (PLR) for the workers of CIL, its subsidiaries and those of Singareni Collieries Company Limited… pic.twitter.com/88NgQiBR2n