Current Affairs

प्रधानमंत्री ने जीएसटी बचत उत्सव मनाने के लिए सभी नागरिकों को पत्र लिखा

प्रधानमंत्री ने जीएसटी बचत उत्सव मनाने के लिए सभी नागरिकों को पत्र लिखा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस त्यौहारी सीजन में जीएसटी बचत उत्सवमनाने के लिए सभी नागरिकों को एक पत्र लिखा है। श्री मोदी ने कहा, “जीएसटी की निम्न दरें प्रत्येक परिवार के लिए अधिक बचत और व्यवसायों के लिए अधिक सुगमता का प्रतीक हैं।”

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

इस त्यौहारी सीज़न में, आइए जीएसटी बचत उत्सवमनाएं! निम्न जीएसटी दरों का अर्थ है हर घर के लिए अधिक बचत और व्यवसायों के लिए अधिक सुगमता।”

This festive season, let’s celebrate the ‘GST Bachat Utsav’! Lower GST rates mean more savings for every household and greater ease for businesses. pic.twitter.com/QOUGWXrC3d

“आइए, ‘जीएसटी बचत उत्सवके साथ इस सीजन में त्योहारों के लिए नई उमंग और नए जोश से भर दें! जीएसटी की नई छूट का मतलब है- हर घर के लिए अधिक से अधिक बचत, साथ ही व्यापार और व्यवसाय के लिए बड़ी राहत।”

आइए, ‘GST बचत उत्सव’ के साथ त्योहारों के इस मौसम को नई उमंग और नए जोश से भर दें! GST की नई दरों का मतलब है- हर घर के लिए अधिक से अधिक बचत, साथ ही व्यापार और कारोबार के लिए बड़ी राहत। pic.twitter.com/hFHkMTF8G7