Current Affairs

प्रधानमंत्री ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री श्री लॉरेंस वोंग को भारत में उनके विश्वास व्यक्त करने के लिए धन्यवाद दिया

प्रधानमंत्री ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री श्री लॉरेंस वोंग को भारत में उनके विश्वास व्यक्त करने के लिए धन्यवाद दिया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री श्री लॉरेंस वोंग को भारत में उनके विश्वास के लिए धन्यवाद दिया है। श्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण की हमारी यात्रा में सिंगापुर एक सम्मानित साझेदार है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

भारत में विश्वास व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री वांग, आपका धन्यवाद !

विकसित भारत के निर्माण की दिशा में सिंगापुर हमारी यात्रा का एक महत्वपूर्ण भागीदार है। हम उन्नत विनिर्माण, कौशल और डिजिटल ढांचे पर ध्यान देने के साथ अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रोडमैप के तेजी से कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध हैं।

@LawrenceWongST

Thank you Prime Minister Wong for your words of confidence in India!

Singapore is a valued partner in our journey towards building a Viksit Bharat. We are committed to the swift implementation of the roadmap for our Comprehensive Strategic Partnership, with a focus on advanced… pic.twitter.com/9EjWWgeAeF

Visitor Counter : 24