Current Affairs

पूर्वावलोकन

पूर्वावलोकन

भारतीय नौसेना की राष्ट्रीय स्तर की क्विज़ प्रतियोगिता, थिंक 2025 का आयोजन पिछले संस्करणों की असीम सफलता के बाद फिर से किया जा रहा है। अपने चौथे वर्ष में इस क्विज़ प्रतियोगिता की रूपरेखा युवाओंभविष्य की अ‍ग्रणी प्रतिभाओं को भारतीय नौसेना को जानने का एक रोमांचक अवसर प्रदान करने के लिए तैयार की गई है। बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने और भारत की प्रख्‍यात समुद्री विरासत के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह प्रमुख आयोजन केवल ज्ञान की परीक्षा भर नहीं होगा।

इस वर्ष थिंक 2025 का विषयमहासागरहै, जो लोथल के प्राचीन गोदी से भारत की समुद्री यात्रा और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उसकी बढ़ती उपस्थिति को दर्शाता है, साथ ही महासागरों के महत्व और अन्वेषण एवं नवोन्‍मेषण की भावना को रेखांकित करता है। यह विषय भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के 2025 को सुधारों का वर्ष बनाने के विजन के अनुरूप भी है।

यह प्रतियोगिता देश भर के कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूली छात्रों के लिए खुली है। यह क्विज़ हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित की जाएगी और चार चरणों में आयोजित की जाएगी, जिससे प्रतिभागियों का व्यापक मूल्यांकन सुनिश्चित होगा। पहले तीन चरण एलिमिनेशन राउंड के होंगे, जो ऑनलाइन होंगे और उसके बाद ऑनलाइन निगरानी के माध्यम से क्षेत्रीय चयन होगा। यह क्विज़ निष्पक्ष और आकर्षक तरीके से ज्ञान की गति और गहराई, दोनों की जांच करने के लिए तैयार किया गया है।

शीर्ष 16 टीमें जोनल से क्वालीफाई करेंगी और सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। सेमीफाइनल के विजेता ग्रैंड फिनाले में प्रतिष्ठित थिंक-25 ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। सेमीफाइनल और ग्रैंड फिनाले प्रतिष्ठित भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल में ऑफलाइन मोड में आयोजित किए जाएँगे।

प्रमुख तिथियां इस प्रकार हैं:-

पंजीकरण समाप्ति तिथि: 31 अगस्त 2025

ऑनलाइन एलिमिनेशन राउंड 1: 08, 09 और 10 सितंबर 2025

ऑनलाइन एलिमिनेशन राउंड 2: 16 और 17 सितंबर 2025

ऑनलाइन एलिमिनेशन राउंड 3: 23 और 24 सितंबर 2025

जोनल चयन राउंड: 13 और 14 अक्टूबर 2025

सेमीफाइनल: 13 नवंबर 2025

ग्रैंड फिनाले: 14 नवंबर 2025

स्कूलों के निर्बाध पंजीकरण को सक्षम करने और व्यापक कार्यक्रम संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए, www[dot]indiannavythinq[dot]in पर जाएं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/PicTWAN.PNG