Text of PM’s remark during acceptance of ‘The Officer of the Order of the Star of Ghana’
Text of PM’s remark during acceptance of ‘The Officer of the Order of the Star of Ghana’
राष्ट्रपति जी द्वारा घाना के राष्ट्रीय अवार्ड द ऑफिसर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द स्टार ऑफ़ घाना से सम्मानित किया जाना मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है।
मैं राष्ट्रपति महामा जी, घाना सरकार और घाना के लोगों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। मैं इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों की ओर से विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूँ।
यह सम्मान मैं हमारे युवाओं की आकांक्षाओं को, उनके उज्ज्वल भविष्य को, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं को और भारत-घाना के ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित करता हूँ।