संसदीय कार्य मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग कार्यशाला का आयोजन किया
संसदीय कार्य मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग कार्यशाला का आयोजन किया
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2025 के उपलक्ष्य में संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के योग विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. रमेश कुमार के मार्गदर्शन में 11 जून, 2025 को समिति कक्ष 62, संविधान सदन, नई दिल्ली में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्रालय के अपर सचिव डॉ. सत्य प्रकाश ने कार्यशाला का उद्घाटन किया और डॉ. रमेश कुमार ने हमारे दैनिक जीवन में योग के महत्व का उल्लेख किया।
डॉ. रमेश कुमार ने मंत्रालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया तथा कार्यालय समय में योग क्रियाकलाप के माध्यम से तनाव कम करते हुए कार्य कुशलता बढ़ाने के बारे में जानकारी दी। इस कार्यशाला में अपर सचिव डॉ. सत्य प्रकाश, निदेशक श्री ए.बी. आचार्य, निदेशक (एन.आई.सी.)श्री संजीव, उप सचिव श्री मुकेश कुमार, उप सचिव श्री एस.एस. पात्रा से साथ-साथ मंत्रालय के सभी अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने भागीदारी की।