Current Affairs

रक्षा अलंकरण समारोह (दूसरा चरण)

रक्षा अलंकरण समारोह (दूसरा चरण)

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 04 जून, 2025 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में रक्षा अलंकरण समारोह 2025 (दूसरे चरण) के दौरान सशस्त्र बलों, भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों को 92 विशिष्ट सेवा अलंकरण प्रदान किए। विशिष्ट वीरता, अदम्य साहस और कर्तव्य के प्रति असाधारण प्रदर्शन के लिए 30 परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम), पांच उत्तम युद्ध सेवा मेडल (यूवाईएसएम) और 57 अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) कार्मिकों को दिए गए हैं। पुरस्कार विजेताओं के नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें