Current Affairs

प्रधानमंत्री ने श्री ली जे-म्यांग को कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री ने श्री ली जे-म्यांग को कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री ली जे-म्यांग को कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी।

एक्स पर पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा:

श्री ली जे-म्यांग को कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई। भारत-आरओके विशेष रणनीतिक साझेदारी को और विस्तारित करने और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की आशा है।

@Jaemyung_Lee ”

Congratulations to Mr Lee Jae-Myung on being elected as the President of the Republic of Korea. Look forward to working together to further expand and strengthen the India-ROK Special Strategic Partnership.@Jaemyung_Lee