“डिजिटल कनेक्टिविटी हेतु संपत्तियों के रेटिंग विनियमन, 2024” के तहत संपत्तियों की रेटिंग पर टीआरएआई के मसौदा मैनुअल पर हितधारकों की टिप्पणियों एवं प्रति- टिप्पणियों की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
“डिजिटल कनेक्टिविटी हेतु संपत्तियों के रेटिंग विनियमन, 2024” के तहत संपत्तियों की रेटिंग पर टीआरएआई के मसौदा मैनुअल पर हितधारकों की टिप्पणियों एवं प्रति- टिप्पणियों की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 13 मई 2025 को “डिजिटल कनेक्टिविटी हेतु संपत्तियों के रेटिंग विनियम, 2024” के अंतर्गत डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए संपत्तियों की रेटिंग के मूल्यांकन हेतु मसौदा मैनुअल जारी किया था। पहले, हितधारकों द्वारा टिप्पणियां और प्रति-टिप्पणियां जमा करने की अंतिम तिथि क्रमशः 2 जून 2025 और 9 जून 2025 निर्धारित की गई थी।
उपर्युक्त ‘मसौदा मैनुअल‘ पर टिप्पणियां देने के लिए हितधारकों से समय सीमा बढ़ाने के अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि टिप्पणियां जमा करने की अंतिम तिथि एक सप्ताह बढ़ाकर 9 जून 2025 कर दी गई है तथा प्रति-टिप्पणियां जमा करने की अंतिम तिथि 16 जून 2025 होगी, ताकि हितधारकों को अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए अधिक समय मिल सके।
टिप्पणियां/प्रति-टिप्पणियां, अधिमानतः इलेक्ट्रॉनिक रूप में, ई-मेल आईडी ja2-qos1@trai.gov.in पर और उसकी एक प्रति adv-qos1@trai.gov.in पर भेजी जा सकती हैं।
किसी भी स्पष्टीकरण या अतिरिक्त जानकारी के लिए हितधारक श्री तेजपाल सिंह, सलाहकार (क्यूओएस-I), ट्राई से +91-11-20907759 पर संपर्क कर सकते हैं ।