Current Affairs

प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज तेलंगाना राज्य के स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई दी है। श्री मोदी ने कहा है कि यह राज्य राष्ट्रीय प्रगति में अनगिनत योगदान देने के लिए जाना जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दशक में एनडीए सरकार ने राज्य के लोगों के लिए जीवन यापन की सुगमताको बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा: 

तेलंगाना राज्य के स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई। यह राज्य राष्ट्रीय प्रगति में अनगिनत योगदान देने के लिए जाना जाता है। पिछले दशक में, एनडीए सरकार ने राज्य के लोगों के लिए जीवन यापन की सुगमताको बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए हैं। मैं कामना करता हूं कि राज्य के लोगों को सफलता और समृद्धि मिले।’’

Greetings to the wonderful people of Telangana on their Statehood Day. The state is known for making innumerable contributions to national progress. Over the last decade, the NDA Government has undertaken many measures to boost ‘Ease of Living’ for the people of the state. May…

తెలంగాణ రాష్ట్ర అవతరణ దినోత్సవ సందర్భంగా ఆ రాష్ట్ర ప్రజలకు శుభాకాంక్షలు. జాతీయ పురోగతికి అవిరళమైన కృషి చేసినందుకు ఈ రాష్ట్రం ప్రసిద్ధి చెందింది. గత దశాబ్దంలో, రాష్ట్ర ప్రజల ‘జీవన సౌలభ్యాన్ని’ పెంచడానికి ఎన్డీఏ ప్రభుత్వం అనేక చర్యలు చేపట్టింది. రాష్ట్ర ప్రజలకు విజయాలు,సంపదలు…