Current Affairs

स्वच्छता ही सेवा अभियान – शास्त्री भवन में विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

स्वच्छता ही सेवा अभियान – शास्त्री भवन में विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग ने आज स्वच्छता ही सेवा अभियान (एसएचएस) के अंतर्गत शास्त्री भवन, नई दिल्ली परिसर में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर (चिकित्सा स्वास्थ्य जाँच शिविर) का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों में स्वस्थ और स्वच्छ जीवनशैली बनाए रखने के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

सचिव डॉ. राजीव मणि, अपर सचिव एवं नोडल अधिकारी श्री आर.के. पटनायक, अपर सचिव डॉ. के. वी. कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने व्यक्तिगत स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए स्वास्थ्य जाँच शिविर में भाग लिया। शिविर का संचालन मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया गया और इसका मुख्य उद्देश्य व्यापक स्वास्थ्य जाँच प्रदान करना था। 126 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे नियमित स्वास्थ्य निगरानी के महत्व को बल मिला।

इस अवसर पर सचिव डॉ. राजीव मणि ने स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और सरकारी कर्मचारियों के बीच नियमित स्वास्थ्य जांच को प्रोत्साहित करने में स्वच्छता ही सेवा अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला।