Current Affairs

सीएमपीडीआई ने विशेष अभियान 5.0 के तहत छह आधुनिक जैव-शौचालय स्थापित कर स्वच्छता को आगे बढ़ाया

सीएमपीडीआई ने विशेष अभियान 5.0 के तहत छह आधुनिक जैव-शौचालय स्थापित कर स्वच्छता को आगे बढ़ाया

कोयला मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक कंपनी, केंद्रीय खान योजना एवं डिजाइन संस्थान (सीएमपीडीआई) ने विभिन्न स्थानों पर चल रहे विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत साफ-सफाई और सतत स्वच्छता के प्रति अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए सीएमपीडीआई, रांची के बायो-डाइजेस्टर और पानी की टंकियों से सुसज्जित छह आधुनिक बायो-टॉयलेट स्थापित किए हैं।

यह पहल भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन और विशेष अभियान 5.0 के लक्ष्यों के अनुरूप, सार्वजनिक कार्यालयों में स्वच्छता मानकों को बढ़ाने और दक्षता को संस्थागत बनाने के राष्ट्रव्यापी प्रयास का एक हिस्सा है, जो परिसर में स्वच्छता, जवाबदेही और दक्षता की संस्कृति को सुदृढ़ करता है।

बायो-टॉयलेट की स्थापना संविदा कर्मचारियों और लोगों के लिए सुलभ, स्वच्छ और सुरक्षित स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित करती है, क्योंकि ये बायो-टॉयलेट कार्यस्थल की स्वच्छता में सुधार लाते हैं, स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों को कम करते हैं, जिससे उनकी गरिमा और उत्पादकता बढ़ती है। इसके अलावा, ये आधुनिक बायो-टॉयलेट जल संरक्षण करते हैं, कम रखरखाव की आवश्यकता रखते हैं और परिसर में सभी के लिए एक स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण बनाने में मदद करते हैं।

Visitor Counter : 308