संसद प्रश्न: अनुसंधान एवं विकास पर सकल व्यय
संसद प्रश्न: अनुसंधान एवं विकास पर सकल व्यय
देश में अनुसंधान एवं विकास पर सकल व्यय (जीईआरडी) पिछले कुछ वर्षों से लगातार बढ़ रहा है और नवीनतम अनुसंधान एवं विकास आंकड़ो के अनुसार यह 2010-11 में 60,196.75 करोड़ रुपये से बढ़कर 2020-21 में 1,27,380.96 करोड़ रुपये हो गया है।
इस वृद्धि में योगदान देने वाले प्रमुख क्षेत्रों एवं संस्थानों में सरकारी अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला/संस्थान, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के उद्योग एवं उच्च शिक्षण संस्थान जबकि औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास में प्रमुख क्षेत्र औषधि एवं फार्मास्यूटिकल्स, सूचना प्रौद्योगिकी, परिवहन, रक्षा उद्योग और जैव प्रौद्योगिकी आदि हैं। कुल अनुसंधान एवं विकास में सरकारी व्यय का हिस्सा 63.6 प्रतिशत और निजी क्षेत्र का हिस्सा 36.4 प्रतिशत है।
सरकार द्वारा देश में समग्र अनुसंधान एवं नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूती प्रदान करने के उद्देश्य से नवाचार, अनुसंधान परिणाम और पेटेंट को प्रोत्साहित करने के लिए कई उपाय किए गए हैं। सरकार द्वारा उठाए गए कुछ प्रमुख उपायों/कदमों में निम्न शामिल हैं: