Wednesday, January 28, 2026
Latest:
Current Affairs

महाराष्ट्र में 2696 करोड़ रु. से तूर (अरहर) की 3.37 लाख मीट्रिक टन खरीद को केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दी स्वीकृति

महाराष्ट्र में 2696 करोड़ रु. से तूर (अरहर) की 3.37 लाख मीट्रिक टन खरीद को केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दी स्वीकृति

 केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में बैठक कर महाराष्ट्र में तूर (अरहर) की 3.37 लाख मीट्रिक टन खरीद, जिसकी एमएसपी राशि लगभग 2696 करोड़ रुपए है, को मूल्य समर्थन योजना (पी.एस.एस.) के तहत स्वीकृति दे दी है।

महाराष्ट्र के विपणन मंत्री के साथ संवाद

बैठक के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने राज्य के विपणन (मार्केटिंग) मंत्री श्री जयकुमार रावल के साथ खरीद से संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने नेफेड, एन.सी.सी.एफ. और राज्य के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के दौरान श्री चौहान ने कहा कि तूर की खरीद के इस निर्णय से केंद्र सरकार को बड़ा वित्तीय भार वहन करना पड़ेगा, परंतु इसके बावजूद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार किसानों के हित में पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि खरीद सही तरीके से हो। किसानों से सीधी खरीद से ही बिचौलियों की सक्रियता कम होगी और लाभ वास्तविक किसान तक पहुंच पाएगा।

नेफेड और एन.सी.सी.एफ. को समन्वित प्रक्रिया चलाने के निर्देश

केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह ने कहा कि नेफेड और एन.सी.सी.एफ. राज्य सरकार के समन्वय से खरीद प्रक्रिया संचालित करें, ताकि खरीद का लाभ वास्तविक किसानों तक पहुंच सके। आधुनिक तकनीक से पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए श्री चौहान ने कहा कि आधुनिकतम और कारगर प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए किसानों के पंजीकरण की उचित व्यवस्थाएं की जाएं।

किसानों की सुविधा के लिए खरीद केंद्र बढ़ाने पर बल

केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवश्यकता होने पर खरीद केंद्रों की संख्या में इजाफा किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और खरीद व्यवस्था पारदर्शी और प्रभावी रहे।

इस उच्चस्तरीय बैठक में महाराष्ट्र के विपणन मंत्री श्री जयकुमार रावल, केंद्रीय कृषि सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

आगंतुक पटल : 263