Current Affairs

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्वच्छता एवं जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल ‘स्वच्छ शौचालय चित्र चुनौती’ की शुरुआत की है

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्वच्छता एवं जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल ‘स्वच्छ शौचालय चित्र चुनौती’ की शुरुआत की है

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने ‘विशेष अभियान 5.0’ के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और यात्री सहभागिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल ‘स्वच्छ शौचालय चित्र चुनौती’ की शुरुआत की है। इस चुनौती के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ता गंदे शौचालयों की सूचना देकर पुरस्कृत हो सकते हैं। यह अभियान टोल प्लाजा पर स्थित शौचालयों की स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से जनता को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करता है। उपयोगकर्ता ‘राजमार्ग यात्रा’ ऐप के नवीनतम संस्करण पर अपना नाम, स्थान, वाहन पंजीकरण संख्या और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी साझा करते हुए गंदे शौचालयों की जियो-टैग की गई तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं।

ऐसे मामलों की सूचना देने वाले प्रत्येक वाहन पंजीकरण संख्या (वीआरएन) को 1,000 रुपये (एक हजार रुपये) का फास्टैग रिचार्ज पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। यह राशि संबंधित राजमार्ग उपयोगकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक्ड वीआरएन में सीधे जमा की जाएगी। यह पुरस्कार अहस्तांतरणीय होगा और इसका नकद भुगतान का दावा नहीं किया जा सकेगा। यह अभिनव पहल देशभर के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर 31 अक्टूबर, 2025 तक जारी रहेगी, जिससे यात्रियों को स्वच्छता सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रोत्साहित किया जा सके।

यह अभियान केवल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में आने वाले, उसके द्वारा निर्मित, संचालित या अनुरक्षित शौचालयों पर ही लागू होगा। खुदरा ईंधन स्टेशनों, ढाबों या एनएचएआई के नियंत्रण से बाहर अन्य सार्वजनिक सुविधा स्थलों पर स्थित शौचालय इस पहल के अंतर्गत शामिल नहीं किए गए हैं। साथ ही, प्रत्येक वाहन पंजीकरण संख्या (वीआरएन) संपूर्ण योजना अवधि के दौरान केवल एक पुरस्कार प्राप्त करने के लिए पात्र होगी।

इसके अलावा, प्रत्येक राष्ट्रीय राजमार्ग शौचालय सुविधा प्रतिदिन केवल एक बार ही पुरस्कार के लिए पात्र होगी, चाहे उस स्थान के लिए कितनी भी रिपोर्टें प्राप्त हुई हों। यदि किसी एक ही शौचालय के लिए एक ही दिन में एक से अधिक रिपोर्टें मिलती हैं, तो ‘राजमार्ग यात्रा’ ऐप के माध्यम से प्राप्त पहली वैध तस्वीर को ही पुरस्कार हेतु मान्य माना जाएगा। केवल स्पष्ट, जियो-टैग्ड और टाइम-स्टैम्प्ड तस्वीरों पर ही विचार किया जाएगा। किसी भी छेड़छाड़ की गई, डुप्लिकेट या पहले से रिपोर्ट की गई छवियों को अस्वीकार कर दिया जाएगा। प्राप्त प्रविष्टियों का सत्यापन, जहां आवश्यक होगा, वहां एआई-सहायता प्राप्त स्क्रीनिंग व मैन्युअल सत्यापन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।

यह अभियान भारत सरकार के ‘विशेष अभियान 5.0’ का एक अभिन्न हिस्सा है, जो शासन में स्वच्छता, पारदर्शिता और दक्षता को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस पहल के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं के यात्रा अनुभव को और अधिक सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुखद बनाने के लिए अनेक सुधारात्मक कदम उठा रहा है, जिनमें गड्ढों का समतलीकरण, फ्लाईओवरों का सौंदर्यीकरण, टोल प्लाजा पर शौचालयों की सफाई, पेंटिंग एवं सजावट कार्य, सड़क सुरक्षा हेतु संकेतक (साइनेज) का सुदृढ़ीकरण, फ्लाईओवरों तथा सुरंगों पर सार्वजनिक संदेशों का चित्रमय प्रदर्शन व मार्गाधिकार क्षेत्र से अतिक्रमणों को हटाना जैसे प्रयास शामिल हैं।

Visitor Counter : 126