Tuesday, December 16, 2025
Latest:
Current Affairs

बैंक क्रेडिट ग्रोथ में मजबूत तेजी बरकरार

बैंक क्रेडिट ग्रोथ में मजबूत तेजी बरकरार

भारत में बैंक क्रेडिट ग्रोथ मज़बूत बनी हुई है, जो अर्थव्यवस्था के मुख्य सेक्टर्स में लेंडिंग की लगातार बनी हुई गति को दिखाती है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, 28 नवंबर 2025 तक कुल बैंक क्रेडिट ₹195.3 लाख करोड़ था, जिसमें बीते साल के मुकाबले 11.5% की तेजी दर्ज की गई। हाल के महीनों में क्रेडिट ग्रोथ लगातार 10% से ऊपर रही है, जो स्थिर डिमांड की स्थिति और अर्थव्यवस्था के प्रोडक्टिव सेक्टर्स में क्रेडिट के लगातार फ्लो को दिखाती है।

बैंक क्रेडिट में बढ़ोतरी मुख्य रूप से रिटेल और एमएसएमई सेगमेंट से मजबूत डिमांड, बेहतर खपत रुझान, ग्रामीण आर्थिक गतिविधि और हाल ही में जीएसटी दरों में बदलाव के डिमांड की स्थितियों पर सकारात्मक असर के कारण हुई है। इंडस्ट्रियल क्रेडिट और कॉर्पोरेट उधारी के वापस आने के अच्छे संकेतों ने भी कुल क्रेडिट ऑफटेक में योगदान दिया है, जो भारतीय विकास की राह में मज़बूत आर्थिक गतिविधि और व्यापार में भरोसे को दिखाता है।

आगंतुक पटल : 65