प्रधानमंत्री सूर्य घर लक्ष्य के लगभग एक-चौथाई 23.96 लाख घरों तक पहुंचा
प्रधानमंत्री सूर्य घर लक्ष्य के लगभग एक-चौथाई 23.96 लाख घरों तक पहुंचा
वित्त वर्ष 2026-27 तक पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (पीएमएसजी: एमबीवाई) के तहत आवासीय क्षेत्र में एक करोड़ घरों में रूफटॉप सौर प्रणाली की स्थापना के लक्ष्य के मुकाबले कुल 23,96,497 घरों में रूफटॉप सौर प्रणाली स्थापित की गई है, जो लक्ष्य का लगभग 23.96 प्रतिशत है।
पीएमएसजी : एमबीवाई मांग आधारित योजना है, जिसमें देश के सभी आवासीय उपभोक्ता जिनके पास स्थानीय डिस्कॉम का ग्रिड से जुड़ा बिजली कनेक्शन है, वे इस योजना के राष्ट्रीय पोर्टल पर आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते हैं।
यह योजना अच्छी तरह से चल रही है और 03.12.2025 तक राष्ट्रीय पोर्टल पर कुल 53,54,099 आवेदन प्राप्त हुए हैं और देश भर में 23,96,497 घरों को शामिल करते हुए 19,17,698 रूफटॉप सौर प्रणालियां स्थापित की गई हैं।
इस योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2025-26 तक 35 लाख परिवारों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है और सरकार ने देश भर में इस योजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए हैं:
यह जानकारी केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री श्रीपद येसो नाइक ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।