Current Affairs

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत की विकास गाथा में अरुणाचल प्रदेश की भूमिका पर एक लेख साझा किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत की विकास गाथा में अरुणाचल प्रदेश की भूमिका पर एक लेख साझा किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया द्वारा लिखित एक लेख साझा किया है, जिसमें देश की विकास यात्रा में अरुणाचल प्रदेश के परिवर्तन और बढ़ते महत्व का उल्‍लेख किया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहली बार भारत की विकास गाथा में पूर्वोत्‍तर क्षेत्र एक परिधि नही, बल्कि धड़कता हुआ हृदय बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि नए हवाई अड्डों से लेकर सशक्त स्वयं सहायता समूहों तक, और संपर्क सुविधा से लेकर रचनात्मकता तक, अरुणाचल प्रदेश विकसित भारत की भावना को प्रतिबिंबित करता है।

श्री मोदी ने श्री सिंधिया के लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा;

पहली बार भारत की विकास गाथा में पूर्वोत्‍तर क्षेत्र एक परिधि नही, बल्कि धड़कता हुआ हृदय बनकर उभरा है। नए हवाई अड्डों से लेकर सशक्त स्वयं सहायता समूहों तक, संपर्क सुविधा से लेकर रचनात्मकता तक, अरुणाचल प्रदेश विकसित भारत की भावना को प्रतिबिंबित करता है। केंद्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia का यह लेख अवश्य पढ़ें।

For the first time, the Northeast is not the periphery, it is the pulsating heart of India’s growth story. From new airports to empowered SHGs, from connectivity to creativity, Arunachal Pradesh mirrors the spirit of Viksit Bharat. A must-read piece by Union Minister Shri… https://t.co/uRnv99SkEN

Visitor Counter : 307