प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं; माय भारत नामक राष्ट्रव्यापी पदयात्रा का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं; माय भारत नामक राष्ट्रव्यापी पदयात्रा का शुभारंभ किया
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और भारत के भविष्य को आकार देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
युवाओं और नागरिकों को संबोधित एक भावपूर्ण पत्र में, उन्होंने युवा नागरिकों को माय भारत पोर्टल से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री जी ने भारत के युवाओं के ‘कर दिखाने‘ के जज्बे की सराहना करते हुए, उनके बदलाव का इंतजार करने के बजाय सक्रिय दृष्टिकोण और परिणामों को आकार देने में सक्रिय रूप से भाग लेने के उनके दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की।
Becoming a voter is an occasion of celebration!
Today, on #NationalVotersDay, penned a letter to MY-Bharat volunteers on how we all must rejoice when someone around us has enrolled as a voter. pic.twitter.com/zDBfNqQ6S2
1951 में भारत के पहले आम चुनाव के आरंभ होने के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर, माननीय प्रधानमंत्री ने चुनावी प्रक्रिया को “लोकतंत्र का उत्सव” के तौर पर परिभाषित किया। उन्होंने “विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र” और “लोकतंत्र की जननी” के तौर पर भारत की दोहरी पहचान पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री जी ने विशेष रूप से मेरा युवा भारत (माय भारत) के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए, उनसे पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का अभिनंदन करने और मतदान की शक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया।
पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा: “लोकतंत्र में मतदाता होना सबसे बड़ा विशेषाधिकार और जिम्मेदारी है। मतदान एक पवित्र संवैधानिक अधिकार है और भारत के भविष्य में भागीदारी का प्रतीक है। मतदाता हमारी विकास यात्रा का भाग्य विधाता है। उंगली पर लगी वह अमिट स्याही एक सम्मान का प्रतीक है, जो हमारे लोकतंत्र को जीवंत और सार्थक बनाए रखती है।“
बाद में, अपने ‘मन की बात‘ संबोधन में माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस विषय पर जोर दिया कि मतदाता लोकतंत्र की आत्मा हैं और मतदान करना केवल एक संवैधानिक अधिकार नहीं, बल्कि एक गंभीर नागरिक दायित्व भी है।
प्रधानमंत्री जी के दृष्टिकोण से प्रेरणा लेते हुए, माननीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने इस विषय को दोहराया कि, “माय भारत के युवा स्वयंसेवक पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की लोकतांत्रिक यात्रा को एक राष्ट्रीय उत्सव में बदलेंगे“, और उन्होंने इस पहल को “पहला वोट, पहली जिम्मेदारी, पहला गौरव” के रूप में रेखांकित किया।
First Vote. First Responsibility. First Pride. 🇮🇳
On the call of Prime Minister Shri @NarendraModi ji, MY Bharat’s youth volunteers will transform the democratic journey of first-time voters into a national celebration.#MYBharatMYVote https://t.co/6zpSgPyQmM
माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान को एक जीवंत जन आंदोलन में परिवर्तित करते हुए, भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने “मेरा भारत, मेरा वोट” विषय के अंतर्गत देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और जिलों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया।
राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले इस दिवस के उपलक्ष्य पर, माननीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने कराईकल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की गतिविधियों का नेतृत्व किया और युवा नागरिकों को मतदाता के तौर पर पंजीकरण कराने तथा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसी दौरान, माननीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे ने अमृतसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में हिस्सा लिया और माय भारत के स्वयंसेवकों तथा पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से चर्चा करते हुए एक जिम्मेदार और समावेशी लोकतांत्रिक भागीदारी के संदेश को सुदृढ़ किया।
On the occasion of National Voters’ Day, joined young first-time voters in celebrating the spirit of democracy through Sundays On Cycle in Karaikal, Puducherry.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में पुडुचेरी के कराईकल ज़िले में Sundays On Cycle के माध्यम से First Time Voters को… pic.twitter.com/GKr8oVa30x
यह कार्यक्रम एक राष्ट्रव्यापी युवा एकजुट पहल के तौर पर रहा, जिसका उद्देश्य सूचित, नैतिक और सहभागी चुनावी भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।