Current Affairs

प्रधानमंत्री ने महाकवि सुब्रमण्यम भारती को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री ने महाकवि सुब्रमण्यम भारती को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महाकवि सुब्रमण्यम भारती को आज उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री मोदी ने कहा कि उनकी कविताओं ने साहस का संचार किया और उनके विचारों में अनगिनत लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ने की शक्ति थी, जिसने भारत की सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना जागृत की।  प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि श्री भारती ने एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण की दिशा में कार्य किया और तमिल साहित्य को समृद्ध बनाने में उनका योगदान अतुलनीय है।

श्री मोदी ने एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में लिखा:

महाकवि सुब्रमण्यम भारती को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उनके काव्यों ने साहस का संचार किया और उनके विचारों में अनगिनत लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ने की शक्ति थी। उन्होंने भारत की सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना को जागृत किया। उन्होंने एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण की दिशा में कार्य किया। तमिल साहित्य को समृद्ध बनाने में भी उनका योगदान अतुलनीय है।

Tributes to Mahakavi Subramania Bharati on his birth anniversary. His verses ignited courage and his thoughts had the power to leave a lasting impression on the minds of countless people. He illuminated India’s cultural and national consciousness. He worked towards creating a…

மகாகவி சுப்ரமணிய பாரதியின் பிறந்தநாளில் அவருக்கு மரியாதை செலுத்துகிறேன் . அவரது கவிதைகள் துணிவைத் தூண்டின, அவரது சிந்தனைகள் எண்ணற்ற மக்களின் மனதில் நீடித்த தாக்கத்தை ஏற்படுத்தும் ஆற்றலைக் கொண்டிருந்தன. இந்தியாவின் கலாச்சார, தேசிய உணர்வை அவர் ஒளிரச் செய்தார். நீதியான,…

आगंतुक पटल : 44