प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक खेती पर अपने विचार साझा किए
प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक खेती पर अपने विचार साझा किए
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज लिंक्डइन पोस्ट पर अपने लिखे एक आर्टिकल में प्राकृतिक खेती पर अपने विचार शेयर किए। श्री मोदी ने कहा, “दो हफ्ते पहले, मैं कोयंबटूर में प्राकृतिक खेती पर एक समिट में था, जिसने मेरे मन पर गहरी छाप छोड़ी। इस लिंक्डइन पोस्ट में इस पर कुछ विचार बताए, साथ ही पूरे भारत के लोगों से प्राकृतिक खेती को बढ़ाने की अपील की। एक नजर डालें।”
प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट किया:
“दो हफ्ते पहले, मैं कोयंबटूर में प्राकृतिक खेती पर एक समिट में था, जिसने मेरे मन पर गहरी छाप छोड़ी। इस लिंक्डइन पोस्ट में इस पर कुछ विचार बताए हैं, जिसमें पूरे भारत के लोगों से प्राकृतिक खेती को बढ़ाने की अपील की गई है। एक नजर डालें।”
https://linkedin.com/pulse/india-natural-farmingthe-way-ahead-narendra-modi-6mquf/
Two weeks ago, I was at a Summit on Natural Farming in Coimbatore, which left a lasting impression on my mind. Expressed a few thoughts on it in this LinkedIn Post, with a clarion call to people across India to increase natural farming. Have a look.https://t.co/8JVS3MaJ8d…