Current Affairs

प्रधानमंत्री ने नागरिकों से ‘आपका पैसा, आपका अधिकार’ आंदोलन में सहभागी बनने का आह्वान किया

प्रधानमंत्री ने नागरिकों से ‘आपका पैसा, आपका अधिकार’ आंदोलन में सहभागी बनने का आह्वान किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नागरिकों से ‘आपका पैसा, आपका अधिकार’ आंदोलन में सहभागी बनने आह्वान किया है।  इसका उद्देश्य लोगों को उनकी दावारहित जमा राशि, बीमा राशि, लाभांश और अन्य वित्तीय संपत्तियों को वापस पाने में सक्षम बनाना है।

लिंक्डइन पर एक्स पर एक ब्लॉग साझा करते हुए श्री मोदी ने लिखा:

“एक विस्मृत वित्तीय संपत्ति को एक नए अवसर में बदलने का यह एक मौका है।”

‘आपका पैसा, आपका अधिकार’ आंदोलन में सहभागी बने!

https://www.linkedin.com/pulse/your-money-right-narendra-modi-bo19f

@LinkedIn

Here is a chance to convert a forgotten financial asset into a new opportunity.

Take part in the ‘Your Money, Your Right’ movement! https://t.co/4Td6wyz99i@LinkedIn

आगंतुक पटल : 147