Current Affairs

प्रधानमंत्री ने नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन की कुछ झलकियाँ साझा कीं

प्रधानमंत्री ने नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन की कुछ झलकियाँ साझा कीं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन की कुछ झलकियाँ साझा की हैं।

एक्‍स पर अलग-अलग पोस्ट में श्री मोदी ने कहा;

“आज जब छत्तीसगढ़ विधानसभा के भव्य और आधुनिक नए भवन के साथ-साथ श्रद्धेय अटल जी की प्रतिमा का भी अनावरण हुआ है, तो मन में यही भाव व्यक्त हो रहे हैं…”

आज जब छत्तीसगढ़ विधानसभा के भव्य और आधुनिक नए भवन के साथ-साथ श्रद्धेय अटल जी की प्रतिमा का भी अनावरण हुआ है, तो मन में यही भाव व्यक्त हो रहे हैं… pic.twitter.com/egn81w0a5L

मुझे विश्वास है कि डिजिटल सुविधाओं से सुसज्जित छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन आने वाले दशकों के लिए राज्य की नीति, नियति और नीतिकारों का अहम केंद्र बनेगा। यहां लिए गए निर्णय छत्तीसगढ़ के भविष्य को संवारेंगे। pic.twitter.com/sLPsgmLb6x

मुझे प्रसन्नता है कि जिस प्रकार हमारी नई संसद की गैलरियां भारत के लोकतंत्र को प्राचीनता से जोड़ती हैं, उसी प्रकार छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में भी विरासत और विकास का अनूठा संगम है। pic.twitter.com/9Slu3Yagzh

‘नागरिक देवो भव:’ ही हमारे सुशासन का मंत्र है। इसीलिए यहां हमें ऐसे कानूनों पर बल देना है, जिससे रिफॉर्म्स को गति मिलने के साथ ही जनता-जनार्दन का जीवन भी ज्यादा से ज्यादा आसान हो। pic.twitter.com/ZESRBe5KPr

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के समय हम सभी ने ‘देव से देश’ और ‘राम से राष्ट्र’ का संकल्प लिया था। उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी हमें उनके आदर्शों को साकार करना है। pic.twitter.com/rfmaXxJRWL

Visitor Counter : 298